प्रदेश

उपयंत्री राजनारायण मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायतो के कार्यो में लगातार किया जा रहा भ्रष्टाचार सरपंच, सचिव से मिलकर मनमाने ढंग से चलाई जा रहीं पंचायते

दीपक शर्मा

पन्ना १० जनवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले मे अनेक उपयंत्री संबंधित ग्राम पंचायतो को अपने मनमाने ढंग से चलाते है, वह ठेका की तरह लेकर मनरेगा पंचपरमेश्वर तथा अन्य योजनाओं से संबंधित निर्माण कार्यो में अपने या फिर अपने परिजनो के नाम से फर्जी वेन्डर बनाकर बिल बाउचर लगाकर राशि आहरित कर लेते है तथा तय कमीशन सरपंच, सचिव को दे देते है।

इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री राजनरायन मिश्रा का है, जो लगभग पन्द्रह वर्ष से अधिक समय से गुनौर जनपद पंचायत मे ही जमें हुए है तथा गुनौर जनपद क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतो मे रह कर उनके द्वारा व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार किया गया है। लेकिन राजनैतिक संरक्षण के चलते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है। वर्तमान समय में वह गुनौर जनपद पंचायत क्षेत्र के सलेहा सेक्टर में पदस्थ है, तथा उनके आधीन लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायत है निनमें होने वाले कार्यो का वह मूल्यांकन करते है।

ग्राम पंचायतो में भुलगंवा, भठिया, भिटारी, तिघरा बुजुर्ग, भटनबारा, आदि ग्राम पंचायतो का प्रभार उनके पास है, उक्त ग्राम पंचायतो मे होने वाले निर्माण कार्यो में लगातार भ्रष्टाचार चल रहा है, तथा अनेक कार्य कागजो पर ही दर्शाकर राशि हड़प लेने के मामले सामने आये है। गत दिवस ग्राम पंचायत भुलगंवा के ग्रामीणो द्वारा पन्ना जिला मुख्यालय पंहुचकर कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से उनकी शिकायत की गई थी। तथा बताया गया था कि इनके द्वारा ग्राम पंचायतो में सीसी निर्माण, नाली निर्माण, तालाब गहरी करण, मेड़ बधान, वृक्षा रोपण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार तथा फर्जीवाड़ा किया गया है। इन्होने अपने नोकरी कार्यकाल के दौरान करोड़ो रूपये की संपत्ति अर्जित कर रखी है, उक्त संपत्ती की भी जांच कराने की मांग स्थानीय लोगो द्वारा की गई है। लोगो ने जिले के वरिष्ट अधिकारीयों से कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button