प्रदेश

उमा भारती की गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो वायरल करने वाला युवक शाकिर को खंडवा में धरदबोचा

 मयंक शर्मा

खंडवा ५ नवंबर ;अभी तक ;   पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की गिरफ्तारी संबंधी फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आराोपी युवक खंडवा में पकडा गया है। आरोपी शाकिर खान उर्फ पाजी पिता नूर मोहम्मद (20) जिले के किल्लोद तहसील के लाहडपुर का निवासी  है। आरोपी बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई के साथ परिजनों के साथ खेती में भी हाथ बंटाता है। भोपाल पुलिस ने यह सफलता मंगलवार को दर्ज की है। हरसूद पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

                                        पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स से संबद्ध बैंक खाते में उमा भारती की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल होने के बाद जमा  हुये 9 हजार रुपये आने की खबर है।उसके  सोशल मीडिया एकाउंट्स से करीब 300 ऐसे फर्जी वीडियो मिले हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच उसे खंडवा से गिरफ्तार कर मंगलवार को भोपाल ले गयी है । वहां उससे पूछताछ होगी।  पता लगा है कि  प्रारंभिक पूछताछ में  शाकिर ने पुलिस से कहा कि  फेमस होने के लिए बड़े लोगों की गिरफ्तारी या उनसे संबंधित वीडियो वायरल करता है।

 


Related Articles

Back to top button