प्रदेश

ऋषिकेश चौरसिया को मिली पीएचडी की उपाधी

दीपक शर्मा

पन्ना ४ दिसंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले के गुनौर तहसील अन्तर्गत ग्राम गंज सलेहा निवासी ऋषिकेश चौरसिया को पीएचडी की उपाधी से सम्मानित किया गया है। जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, श्री चौरसिया ग्राम पंचायत गंज से साधारण किसान परिवार में जन्मे है।

इनके पिता किसान है इन्होने प्रारभिंक शिक्षा ग्राम के शासकीय विद्यालय से ही प्राप्त की है। इनके द्वारा अंतर्ज्ञानी और पाइथागोरस फ़ज़ी एंट्रॉपीज़।  गणित विभाग, विषय से जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गुना, (म.प्र.) भारत यूनिवर्सिटी से उक्त डिग्री प्राप्त की है। जिसमें इनका सहयोग पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. दिव्या जैन द्वारा किया गया है। उक्त सफलता पर इष्ट, मित्रो, शुभ चिंतको, परिवारजनों, रिस्तेदारो नें प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button