प्रदेश
एक भारत – श्रेष्ठ भारत के लिए मन्दसौर को श्रेष्ठ बनाना होगा – मोहनलाल चौधरी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जनवरी ;अभी तक ; आज देश में “एक भारत – श्रेष्ठ भारत की भावना बलवती हो रही है । इसमें हमारा मन्दसौर नगर भी पीछे नहीं रहना चाहिए । हमारे अपने मन्दसौर नगर के श्रेष्ठ बनाने के लिए सर्वप्रथम हमें मिलकर इसे साफ स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाना होगा ताकि मन्दसौर का पर्यावरण शुद्ध हो सके । इसके निमित्त आम जनता व नगर पालिका को मिलकर योजनाबद्ध सघन प्रयास करने होंगे । इस पवित्र अभियान में हमारे जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं अपने मन्दसौर से अनुराग रखने वाले अनेक बुद्धिजीवी महानुभाव अपना अतुलनीय योगदान दे सकते हैं । सभी के सहयोग से हम अपने मन्दसौर नगर को “स्वच्छ, स्वस्थ व अनुरागमय मन्दसौर” बनाकर एक भारत – श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर पाएंगे।
उक्त बात पूर्व पुलिस निरीक्षक एवं समाजसेवी मोहनलाल चौधरी ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पदयात्रा में हरिनारायण माथुर, श्रीचंद भावनानी, रामचंद्र रैकवार, सत्यनारायण सरगरा, रमेश सोनी, इंजी. सुनील व्यास, डॉ. देवेंद्र पुराणिक, इंजी. एस के जैन, बंशीलाल टांक, राजेश मेडतवाल,वीरेंद्र भट्ट, अजीजुल्लाह खान आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।