प्रदेश

एफडीपी वाड़ी परियोजना का अनोखा प्रयास: ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य परामर्श और दवाइयों का लाभ

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर९ इम्बेर ;अभी तक ;   एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में संचालित एफडीपी वाड़ी विकास परियोजना के तहत गत तीन वर्षों से गरोठ और सीतामऊ के 50 ग्रामों में 1200 परिवारों को वाडी विकास के माध्यम से उद्यानिकी और कृषि क्षेत्र में सतत् आजीविका उन्नयन हेतु प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में एचडीएफसी बैंक स्टाफ की सहभागिता गतिविधियों के तहत वाडी प्रतिभागियों और उनके परिवारों के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से ग्राम पंचायत लसूड़िया के पुन्याखेड़ी गांव में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। यह पहल ग्रामीणों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए एचडीएफसी बैंक और बाएफ लाइव्लीहुड्स की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
                                        शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सरपंच रामप्रहलाद पाटीदार, एचडीएफसी बैंक से पिंकेश कुमार व अरविंद पाटीदार, बाएफ लाइव्लीहुड्स के टीम लीडर आर.जी.गुप्ता और सरदार पटेल अस्पताल के डॉ. कमलेश पाटीदार के साथ गणमान्य वाडी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर के लाभरूस्वास्थ्य शिविर में पुन्याखेड़ी, लसूड़िया, गोपालपुरा टैंक और आसपास के गांवों से आए 101 जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों (42 महिलाएं और 59 पुरुष) ने भाग लिया। शिविर में सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही, सरदार पटेल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों, डॉ. कमलेश पाटीदार और डॉ. अंजली ने प्रत्येक प्रतिभागी को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए उचित परामर्श दिया। शिविर के अंतर्गत चिकित्सकों ने स्वास्थ्य सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और मरीजों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। इस पहल ने न केवल ग्रामीणों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जो सामुदायिक विकास और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एचडीएफसी बैंक और परियोजना टीम का योगदान- एचडीएफसी बैंक शाखा शामगढ़ के अधिकारी पिंकेश कुमार ने शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित वाड़ी विकास परियोजना की उपलब्धियों और ग्रामीण विकास में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने बैंक की अन्य सामाजिक योजनाओं और सामुदायिक उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी साझा की। परियोजना टीम लीडर आर. जी. गुप्ता ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों और लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने एफडीपी वाड़ी विकास परियोजना के उद्देश्यों और इसके माध्यम से ग्रामीण परिवारों के जीवन में लाए जा रहे सकारात्मक बदलावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह परियोजना न केवल आजीविका उन्नयन बल्कि स्वास्थ्य सुधार की दिशा में जन समुदाय को जागरुकता लाते हुए ग्रामीण विकास में भी अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर उन्होंने परियोजना से जुड़े सभी साझेदारों और स्थानीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया, जो ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
सफल आयोजन के पीछे सामूहिक प्रयास-
शिविर की सफलता में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम श्रीमती हेमलता पाटीदार, एचडीएफसी बैंक के अजय वर्मा, कमल सिंह तथा बाएफ लाइव्लीहुड्स के आर. जी. गुप्ता, सुरेश सिंह मेवाड़ा, मयंक यादव, विजय धाकड़ और चौहान ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा ग्राम स्तर पर विनोद, पन्नालाल, कमल, किशोर, श्रीमती रंजनाबाई और अशोक बैरागी के योगदान की भी सराहना की गई। इन सभी के समर्पण और प्रयासों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

Related Articles

Back to top button