प्रदेश
कपड़ा दुकान में चोरी ; चोरो ने नए कपड़े पहने व पुराने छोड़ गए
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २४ दिसंबर ;अभी तक ; . खरगोन जिले के बड़वाह नगर के मध्य घनी बस्ती में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में गत रात चोरी हो गई। दुकान में नगद राशि नहीं मिलने पर चोर रेडीमेड कपड़े चुरा ले गए।
दुकान के मालिक अर्पित सुराणा ने बताया कि चोर खुद दुकान में नए कपड़े पहन गया तथा पुरानी ड्रेस छोड़ गया।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर ऐसा लगता है रात करीब 2:00 बजे जब पुलिस वहां घटनास्थल के पास से सायरन बजाता गुजरा उस समय चोर डर के मारे छुप गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है