कलेक्टर की अध्यक्षता में पॉलटेक्निक महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न
दीपक शर्मा
पन्ना १२ दिसंबर ;अभी तक ; शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में कलेक्टर सुरेश कुमार, की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में एजेंडा में शामिल प्रमुख मुद्दो पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से वर्ष 2017-18 से 2023-24 तक आय व्ययों की जानकारी दी गई, वर्ष 2024-25 के अनुमानित आय-व्यय तथा संस्था के पास उपलब्ध राशि का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। चर्चा उपरांत अनुमोदन प्रदाय किया गया।
संस्था के विकास निधि मद से कन्या छात्रावास में निर्मित किए जा रहे भूमिगत टैंक, टीपीओ कक्ष, तथा पेंट्री के निर्माण कार्य की जानकारी का अलवोकन कराया गया, तथा अनुमोदन प्रदाय किया गया। संस्था में सेवा भर्ती नियम-2004 के तहत कार्यरत व्याख्याताओं के कैरियर संवर्द्धन योजना, सातवें वेतनमान का लाभ दिये जाने, संस्था में उत्कर्ष श्रीवास्तव, व्याख्याता सीएसई के बड़वानी से पन्ना संविलियन, डॉ. श्रीमति रश्मि चौरसिया, व्याख्याता एमओएम के महिला पॉलीटेक्निक जबलपुर में प्रतिनियुक्ति होने तथा श्रीमति वर्षा प्रजापति, व्याख्याता सीएसई के पॉलीटेक्निक सीधी से पन्ना में संविलियन होने के प्रकरणों की जानकारी दी गई, संस्था के प्रभारी प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी के पीएचडी के संबंध में अनुमोदन तथा उत्कर्ष श्रीवास्तव के एम टेक हेतु प्रदाय किए गए अध्ययन अवकाश सहित सेवा भर्ती नियम-2004 के संस्था से संबन्धित समस्त प्रकरणों का अनुमोदन प्राप्त किया गया। संस्था के नवीन भवन के प्राक्कलन की जानकारी दी गई, जिसे कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा पुनः उच्च कार्यालय को भिजवाये जाने तथा मार्गदर्शन लेने के निर्देश दिये। संस्था के खेल मैदान तथा संस्था के मुख्य हाल को शासकीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों हेतु प्रदान किये जाने के संबंध में निर्धारित शुल्क दर के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया। जिसमें निर्धारित दर निम्न प्रकार से तय की गई। जिसके तहत सम्पूर्ण मैदान को एक दिवस के लिए किराये पर देने पर 50 हजार रुपए प्रतिदिन, आधे मैदान को किराये पर उपलब्ध कराने पर रुपए 30 हजार प्रतिदिन, एक सप्ताह हेतु 15 हजार प्रतिदिन, एक सप्ताह से 15 दिवस तक 12 हजार रुपये प्रतिदिन, 15 दिन से अधिक की स्थिति में 10 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से राशि जमा करने का अनुमोदन दिया गया है। साफ-सफाई हेतु अलग से राशि जमा करने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार खेल मैदान के संबंध में भी राशि निर्धारित की गई है, एक दिवस का 2000 रुपए, एक से तीन दिवस के लिए 1500 रुपए प्रतिदिन तथा तीन से पंद्रह दिवस तक उपलब्ध कराने पर 1200 रुपये प्रतिदिन लिए जाने तथा साफ-सफाई हेतु 5000 रुपए जमा करने के प्रस्ताव का अनुमोदन दिया गया। इसी प्रकार संस्था परिसर के जिला चिकित्सालय की ओर के मैदान को शासकीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों हेतु देने पर 50 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से तथा मुख्य हाल को 2 हजार रुपए प्रतिदिन कि दर से किराये पर देने का अनुमोदन प्रदान किया गया। संस्था के खेल मैदान को राजनीतिक कार्यों हेतु उपलब्ध कराये जाने की स्थिति में निर्वाचन के दौरान तय की गई दरों से राशि जमा करनी होगी। इस बैठक के दौरान संस्था के मुख्य भवन, कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास में विस्तृत मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है। शासन से राशि प्राप्त नहीं होने की स्थिति में जनभागीदारी मद से आवश्यक मरम्मत कार्य कराये जाने का भी अनुमोदन दिया गया। उक्त बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि सहित सदस्य, राजेश गौतम, गौरव गुप्ता कोषालय अधिकारी, पीडबल्यूडी से के के श्रीवास्तव, एसडीओ, यूनियन बैंक के प्रतिनिधि, जेके सीमेंट के प्रतिनिधि, के साथ-साथ पूर्व छात्र के रूप में कुलदीप चौराहा, हरीलाल कुशवाहा, अभिभावक प्रतिनिधि, प्रेमलाल आदिवासी, श्रीमति पूजा प्रजापति, श्रीमति सीता गुप्ता, महाविद्यालय से सदस्य सचिव अरविन्द त्रिपाठी, राकेश द्विवेदी, डी बी चतुर्वेदी, एच पी पाठक, हरगोविंद कुर्मी, सुभाष पाण्डेय, श्रीमति शायना परवीन, श्रीमति पूजा खरे उपस्थित रहे। संस्था प्राचार्य द्वारा अंत में सभी का आभार प्रकट किया गया।