प्रदेश

कलेक्‍टर द्वारा जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 79 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 3 दिसम्‍बर ;अभी तक ;    जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 79 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए।
                                   जनसुनवाई के दौरान ग्राम थडोद के कन्‍हैया दास बैरागी का आयुष्‍मान कार्ड बनाया गया। साथ ही ग्राम छाजूखेड़ा में मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया तथा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित कर मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
                                       जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button