कश ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1–0 से और रतलाम ने 2–0 से जीते अपने पहले मुकाबले
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ दिसंबर ;अभी तक ; कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 2 मुकाबले खेले गए जिसमें पहला मुकाबला भारती फुटबॉल क्लब, जबलपुर और बैंक ऑफ बड़ौदा, मुंबई के बीच खेला गया। पहले हॉफ में दोनों ही टीमों ने बड़ा सधा हुआ खेल दिखाया और बारी बारी से एक दूरी पर बढ़त बनाने का मौका बनाते रहे। ऐसा लग रहा था मानो दोनों ही टीम दूसरे हाफ के लिए अपना दम बचा रही है। दोनो ही टीमों के कोच भी खेल को तेज करने का बोलते हुए नहीं दिखाई दिए। लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने खेल में जबलपुर को उलझा कर मौका मिलते ही गोल मारकर पहले हाफ में 1–0 से बढ़त बना ली। दूसरा हॉफ शुरू होते ही बैंक ऑफ बड़ौदा और जबलपुर की टीमें एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करने लगी, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के मजबूत डिफेंस को जबलपुर नहीं पार पा सकी और मैच 1–0 से हार गई। अतिथियों द्वारा मैन ऑफ ऑफ द मैच की ट्रॉफी बैंक ऑफ बड़ौदा के डेंजिल को दी गई।
दिन का दूसरा मैच मंदसौर डी एफ ए और मन फाइटर क्लब, रतलाम के बीच खेला गया। जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में मंदसौर 2–0 से हराकर बाहर हो गई। मैन ऑफ द मैच रतलाम से अमान खान रहे।
आज के दिन के मुख्य अतिथि मंदसौर के एडिशनल एस पी श्री गौतम सोलंकी , जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा , शासकीय अभिभाषक श्री भगवान सिंह चौहान , पूर्व क्रिकेटर श्री बंटू जी मोड, क्लब संरक्षक श्री नवनीत गर्ग, श्री घनश्याम भटवाल, आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
आज उपस्थित अतिथियों ने सभी दिवंगतों के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनको श्रद्धांजलि प्रदान की। सभी खिलाड़ियों से मैदान में अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया।
खिलाड़ियों और दर्शकों में देश भावना का जज्बा जागृत करने के लिए चंबल फुटबॉल क्लब हर मत है से पहले राष्ट्रगान का आयोजन करता है, इसी तरह इस बार भी मैच से पहले राष्ट्रगान का आयोजन किया गया जिसमें मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों ने सम्मान से अपनी जगह खड़े होकर उसका मान रखा।