प्रदेश
कांकरवा बालाजी मित्र मण्डल ने विश्व स्तरीय योग चैलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर योग गुरू श्री टांक का किया सम्मान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ दिसंबर ;अभी तक ; कांकरवा बालाजी मित्र मण्डल ने पतंजलि संगठन के जिला प्रभारी एवं जिले में योग की अलख जगाने वाले योग गुरू श्री बंशीलाल टांक द्वारा विगत दिवस पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेवजी द्वारा राष्ट्रीय चैनल पर दिये गये योग चैलेंज को पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनका शाल, श्रीफल भेंटकर बहुमान किया गया।
स्वागत के दौरान स्नेहीजनों ने बताया कि 82 वर्षीय श्री बंशीलाल टांक योग के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। उनकी उपलब्धि एवं योग के प्रति निष्ठा को देखते हुए उनका सम्मान किया गया।
श्री कांकरवा बालाजी समिति के उपाध्यक्ष श्री विनयसिंह श्रीमाल एडवोकेट, पवर्तसिंह डोडिया, मनोहरसिंह डाबी, दलतसिंह मेहंदी, नाहरंिसह भोलिया, मानसिंह गुर्जर, मनोहरलाल रणायरा, कालूसिंह सरपंच, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, सुनील जैन महाबली, विश्व हिन्दू परिषद के गुरूचरण बग्गा, पूर्व न्यायाधीश रघुवीरसिंह चुण्डावत, शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे, दशपुर जागृति संगठन अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, पतंजलि योग संगठन जिलाध्यक्ष योग गुरू बंशीलाल टांक, पत्रकार शंभूसेन राठौर, हरिशंकर शर्मा, आशीष बंसल, सी.के. विश्नोई, सत्यनारायण पालीवाल, सरपंच भरतदास बैरागी, राधेश्याम प्रजापत, लालसिंह सिसौदिया, जुझारलाल धनगर आदि समारोह में सम्मिलित हुए श्री टांक का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान कि