प्रदेश
कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा नेता रमेश विधूड़ी का जिला एनएसयूआई ने किया पुतला दहन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ जनवरी ;अभी तक ; आए दिन सुर्खियों में रहने के लिए गलत बयान बाजी करने वाले भाजपा के बढ़ बोले नेता रमेश बिधूड़ी का आज एनएसयूआई ने पुतला फूंक दिया ।
बड़ बोले भाजपा नेता ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के खिलाफ अपमानजनक (अभद्र) टिप्पणी की थी जिसके विरोध में जिला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज गांधी चौराहा पर नारेबाजी करते हुए विधूड़ी का पुतला दहन किया । गौरतलब है भाजपा से जुड़े लोग आए दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व खास कर महिला नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी करते रहते हैं इसके विरोध में एनएसयूआई ने पूरे देश में जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा, जो इसी कड़ी में आज जिला एनएसयूआई ने जिला मुख्यालय पर पुतला दहन किया गया ।
इस पुतला दहन के अवसर पर एनएसयूआई विधानसभा प्रभारी दुर्गा शंकर धाकड़,रोहित मालवीय ,यस माली, विजय टेलर,अभिषेक प्रजापति,भरत धाकड़ ,कमलेश राजू, अनिल,कान्हा, रंजीत, दिनेश शिवराज सिंह पवार, पवन गहलोत, आसिफ अली साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में अशोक रैकवार, संजय सोनी,राजनारायण लाड,वहीद जैदी, विजय सिंह सिसोदिया,अमीन खान, दशरथ सिंह राठौड़ आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।
V