प्रदेश
कायाकल्प 2 के अंतर्गत मंदसौर नगर में बनने वाली तीन सड़कों का हुआ भूमिपूजन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जनवरी ;अभी तक ; नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा कायाकल्प 2 के अंतर्गत महू-नीमच रोड़ स्थित परशुराम द्वार से तेलिया तालाब की फॉल वाली पुलिया तक (रेवास देवड़ा मेन रोड़) जिला पंचायत भवन से गीता टेलीकाम (रामटेकरी मेन रोड़)तक एवं रेल्वे स्टेशन रोड़ के डामरीकरण का कार्य किया जाना है। रविवार को इन तीनों मुख्य सड़कों के डामरीकरण का कार्य का भूमिपूजन किया गया। इन तीनों सड़कों के डामरीकरण कार्य पर लगभग 2 करोड़ 70 लाख रू. की राशि व्यय होगी। रामटेकरी चौराहा पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में इन तीनों सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष श्री विनोद डगवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय सुराना, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, कुमावत समाज अध्यक्ष राधेश्याम बरानिया, नपा सभापतिगण निर्मला चंदवानी, पार्षदगण श्रीमती गरिमा हितेन्द्र भाटी, श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार, दीपक गाजवा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के द्वारा श्रीफल बदारकर रोड़ के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि आज नगरपालिका कायाकल्प 2 के अंतर्गत जिन तीन सड़कों के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ कर रही है। लम्बे समय से इन सड़कों के कायाकल्प की जरूरत थी। इसी कारण इन सड़कों का डामरीकरण कायाकल्प 2 के अंतर्गत हो रह है। बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि मैने 1 करोड़ 60 लाख रू. की राशि अपनी राज्यसभा निधि से मंदसौर नगर पालिका को देने का प्रस्ताव भेजा है। नपा जहां भी आवश्यकता है वहां विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर टेण्डर प्रक्रिया कर रही है। सीएमओ यह विशेष ध्यान दे कि जहां भी निर्माण कार्य हो वहां इंजीनियर व नपा का स्टॉफ अनिवार्य रूप से हो रहे ताकि निर्माण कार्य की निगरानी हो और बाद में कोई शिकायत नहीं आवे। आपने कहा कि यशपालजी ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान अविकसित कॉलोनियों के विकास के लिये खूब राशि दी जिसके परिणाम स्वरूप नगर की स्थिति बेहतर हुई है।
पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि जनता की समस्याओं की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी दोनों की है। दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो जनता की समस्याये हल होने लगेगी। मंदसौर नगर के विकास के लिये भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अथक परिश्रम किया है। प. गजा महाराज से लेकर रमादेवी गुर्जर तक जितने भी नपाध्यक्ष रहे उन्होनंे नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी । नगर के आसपास के क्षेत्रों के नगरपालिका की सीमा में आने के बाद नगरपालिका ने अभिनंदन क्षेत्र सहित टिगरिया, किटयानी सहित कई क्षेत्रों में विकास कराया है।
कार्यक्रम में नपााध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में भाजपा उत्त्र मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसौदिया, नरेन्द्र बंधवार, देवेन्द्र मरच्या, बाबा पंचोली, संजय मंगल, हितेन्द्र भाटी, सुनील बंसल, अनिल मालवीय, राजेश गुर्जर, ंदलाल गुजरिया, आशीष गौड़, निलेश जैन, दीपमाला मकवाना, पूर्व पार्षद केसरीमल जटिया, दीपिका जैन, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्र के नागरिकगण रमेशचन्द्र परवाल, दीपक मिश्रा, विनोद बालानी, सत्यनारायण भांभी, दीलिप ग्वाला, निरांत बग्गा, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला ने किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र मरच्या ने किया तथा आभार बाबा पंचोली ने माना
पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि जनता की समस्याओं की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी दोनों की है। दोनों अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो जनता की समस्याये हल होने लगेगी। मंदसौर नगर के विकास के लिये भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अथक परिश्रम किया है। प. गजा महाराज से लेकर रमादेवी गुर्जर तक जितने भी नपाध्यक्ष रहे उन्होनंे नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी । नगर के आसपास के क्षेत्रों के नगरपालिका की सीमा में आने के बाद नगरपालिका ने अभिनंदन क्षेत्र सहित टिगरिया, किटयानी सहित कई क्षेत्रों में विकास कराया है।
कार्यक्रम में नपााध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में भाजपा उत्त्र मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत पार्षदगण गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसौदिया, नरेन्द्र बंधवार, देवेन्द्र मरच्या, बाबा पंचोली, संजय मंगल, हितेन्द्र भाटी, सुनील बंसल, अनिल मालवीय, राजेश गुर्जर, ंदलाल गुजरिया, आशीष गौड़, निलेश जैन, दीपमाला मकवाना, पूर्व पार्षद केसरीमल जटिया, दीपिका जैन, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्र के नागरिकगण रमेशचन्द्र परवाल, दीपक मिश्रा, विनोद बालानी, सत्यनारायण भांभी, दीलिप ग्वाला, निरांत बग्गा, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला ने किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र मरच्या ने किया तथा आभार बाबा पंचोली ने माना