प्रदेश

कियोस्क संचालक के द्वारा की गई धोखाधडी को लेकर सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना १० जनवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले मे विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र में कियोस्क सेन्टर खोल दिये गये है, जिसमें आम लोगो को लेन देन करने में आसानी हो सकें। तथा बैंक से लेन देन करने के लिए दूर नहीं भटकना पड़े, लेकिन कियोस्क संचालको द्वारा आम गरीब आदिवासीयों तथा अशिक्षित लोगो के साथ धोखाधड़ी की जा रहीं है। जिससे आम जन परेशान है, .

इसी प्रकार का मामला पवई जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुड़वारी का सामने आया है, जहां पर कियोस्क सेन्टर संचालित हो रहा है, उक्त सेन्टर मुडवारी निवासी राकेश सोनी के द्वारा किया जाता है, दो गरीब हितग्राहियों द्वारा राशि निकालकर न देने एवं हडपने के आरोप लगाये है, तथा आदिवासी दलित क्रांति सेना के तत्वाधान में ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बृद्ध गरीब आदिवासी विश्वनाथ सिंह निवासी मुरकुछु के तीस हजार रूपये निकाल लिये गये, तथा उसे दिये नहीं गयें।

इसी प्रकार ललिता लोधी निवासी मुड़वारी के भी 17 हजार रूपये निकाले गयें लेकिन उक्त राशि उसे प्राप्त नहीं हुई। इस प्रकार कियोस्क संचालक द्वारा दो हितग्राहियो की राशि निकालने के आरोप लगें है। जिसको लेकर दलित क्रांती सेना के जिला संयोजक केपी सिंह के नेत्रत्व में ज्ञापन सौपा गया तथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।

Related Articles

Back to top button