प्रदेश
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध डोडाचूरा पकड़ा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३० नवंबर ;अभी तक ; नशीली दवाओं के विरुद्ध अभियान जारी रखते हुए, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), जावरा सेल के अधिकारियों ने विशेष सूचना के आधार पर दिनांक 29.11.2024 को चित्तौड़गढ़ बारां हाईवे पर कोटा हैंगिंग ब्रिज, तहसील एवं जिला-कोटा (राजस्थान) के पास नयागांव टोल प्लाजा पर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को उसके सवारों सहित रोका तथा 911.540 किलोग्राम वजन के कुल 45 बैग पोस्त भूसा जब्त किया।
नारकोटिक्स विभाग ने यहां एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विशेष सूचना प्राप्त होने के पश्चात कि राजस्थान के पंजीकरण वाली महिंद्रा बोलेरो पिकअप में दो व्यक्ति मनासा (म.प्र.) क्षेत्र से बीकानेर (राज.) क्षेत्र में पोस्त भूसा ले जाने वाले हैं, सीबीएन जावरा सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई तथा दिनांक 27.11.2024 की रात्रि में उसे रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर 36 घंटे से अधिक समय तक कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की पहचान नयागांव टोल प्लाजा, कोटा, राजस्थान में की गई। 29.11.2024 की सुबह वाहन की सफल पहचान होने पर, सीबीएन अधिकारियों ने वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्रग तस्करों ने विभागीय वाहन से टक्कर मार दी। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर उसके पीछे एक नागरिक वाहन को टक्कर मार दी जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिर से आगे बढ़ने पर ड्रग तस्करों ने सीबीएन वाहन से टक्कर मार दी जो उनका रास्ता रोक रहा था और उन्हें भागने से रोक रहा था। ड्रग तस्करों ने मौके से भागने की भी कोशिश की लेकिन सीबीएन के सतर्क अधिकारियों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। वाहन की गहन तलाशी के परिणामस्वरूप 911.540 किलोग्राम वजन के 45 बैग पोस्ता भूसा बरामद हुए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद। वाहन के साथ बरामद पोस्ता भूसा को जब्त कर लिया गया।