प्रदेश

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या करने के इरादे से आये आरोपी को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा

पन्ना ४ अक्टूबर ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पन्ना एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/10/24 को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पन्ना क्षेत्रान्तर्गत जनवार मोड़ के पास से हत्या करने की नियत से पन्ना आने वाले एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 04/10/24 को थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कस्बा पन्ना में किसी व्यक्ति की हत्या करने की नियत से सतना तरफ से पल्सर मोटर साइकिल से पन्ना आ रहा है। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा उक्त सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल थाना कोतवाली पन्ना एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु सतना रोड तरफ रवाना किया गया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार मामले में गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के उचित दिशा निर्देशन में सतना रोड मे जनवार मोड़ के पास पहुंचकर सतना तरफ से आने वाले वाहनो की सतत निगरानी की गई। कुछ समय बाद सतना तरफ से एक पल्सर मोटर साइकिल आती हुई दिखी। मोटर साइकिल चालक ने जैसे ही पुलिस टीम को जनवार मोड़ के पास देखा वह तुरन्त अपनी मोटर साइकिल सतना तरफ वापस मोड़ने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुये उक्त मोटरसाइकिल चालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूँछताछ किये जाने पर उसके द्वारा अपना नाम पता पुलिस टीम को बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि 02 अन्य लोगो द्वारा मुझे 05 लाख रूपये का लालच देकर एक पल्सर मोटर साइकिल व पिस्टल 02 कट्टा एवं 12 कारतूस देकर पन्ना में किसी अज्ञात व्यक्ति को शूट करने के लिये भेजा है। उक्त व्यक्तियों द्वारा मुझे शूट करने वाले व्यक्ति का नाम नही बताया गया है। उन दोनो लोगो ने मुझसे कहा था कि हम कल पन्ना में आकर मिलेगें वही आकर बतायेगें। उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका नाम नीलेश उर्फ सत्यम उर्फ नेहाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिजहनी पोस्ट काँटी थाना बढवारा जिला कटनी म.प्र. है। तथा दो अन्य फरार हो गये है। जिसमें दीपू उर्फ दीपेन्द्र यादव निवासी बीना जिला सागर विजय यादव निवासी जगात चौकी पन्ना है। उक्त आरोपीयों पर पुलिस ने अपराध क्र. 975/24 धारा 318(4), 338, 340(2), 61(2), 49, 317(2), ठछै 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दो अन्य आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, उप निरीक्षक रतिराम प्रजापति, चौकी प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, चौकी प्रभारी बराछ सउनि शिशिर मंडल, प्र.आर. बृषकेतू रावत, वीरेन्द्र अहिरवार, सत्येन्द्र बागरी, लक्ष्मीनारायण यादव, संदीप तिवारी, सर्वेन्द्र अहिरवार, शिवस्वरूप तिवारी, अशोक सिंह, मनीष कश्यप आर. विकाश सिंह, संदीप पटेल, अभिषेक यादव, शिवप्रताप, नीलेश प्रजापति, ओमप्रकाश अहिरवार, राहुल सिंह, सत्यनारायण अग्निहोत्री, घनश्याम पटेल, योगेन्द्र पाल, विनय सिंह, चालक प्र.आर. मुन्नालाल कोल व आर. चालक रामा बागरी एवं साईबर सेल पन्ना से साईवर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्र.आर. राहुल बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आर. राहुल पाण्डेय, नितिन नवराज का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button