प्रदेश

खेलो एमपी यूथ गेम्स को लेकर तैयारीयां जोरो पर, छत्रसाल नजर बाग स्टेडियम में होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

दीपक शर्मा

पन्ना एक दिसंबर ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश शासन खेला युवा कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार पूरे प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जा रहा हैं। जिसमें अधिकारीयों को जिम्मेवारी सौपी गई है, .

पन्ना जिला खेल अधिकारी एवं एसडीओपी पन्ना एसपी सिंह बघेल द्वारा पन्ना जिले में उक्त प्रतियोगिता की तैयारीयों के संबंध मे लगातार ब्लाक स्तरो का भ्रमण कर विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारीयों को दायित्व सौपे गयें है। तथा उन्होने जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता नजर बाग मैदान का निरीक्षण किया। तथा उसे व्यवस्थित बनाने के संबंध में जायजा लिया एवं विभिन्न विभागो के सहयोग से खेल मैदान को दुरूस्थ कराया जा रहा है।

उक्त खेल प्रतियोगिताए ब्लाक, जिला, संभाग तथा प्रदेस स्तर पर आयोजित की जायेगी। यह प्रतियोगिताए ब्लाक स्तर पर जिला स्तर पर, संभाग स्तर पर एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी। ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं एवं बारहवीं की छहमाही परीक्षाए आयोजित होने के चलते निर्धारित तिथियों मे होने वाले खेलो को अभी स्थिगित कर दिया गया है। इसके लिए अलग से खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा तिथियों के संबंध में जानकारी प्रकाशित की जायेगी।

उक्त प्रतियोगिताओ को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकें तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। ब्लाक स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की स्पर्धा जिला स्तर पर जिला स्तर पर चयनित संभाग स्तर पर तथा संभाग स्तर पर चयनित प्रदेश स्तर पर कराई जायेगी। जिन खेलो को ब्लाक, जिला तथा संभाग स्तर पर आयोजित किया जाना है उसमें ऐथेलेटिक्स, बालीबाल, बैडमिंटन, बाक्सिंग, क्रिकेट, फुटबाल, हांकी, जुड़ो, कबड्डी, खो खो, मलखंब, तैराकी, बैट लिप्टिंग, कुस्ती, टेबिल टेनिस, योगासन, बालीबाल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिताए कराई जायेगी, तथा छह खेलो को जिसमें ताईक्वांन्डो, फैन्सिंग, रोईंग, क्वांईग, केनोईंग, शूटिंग एवं आर्चरी, उक्त छह खेल राज्य स्तर पर आयोजित किये जायेगें।

उक्त प्रतियोगिता मे 19 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता हैं। इसके लिए आन लाईन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है तथा आफ लाईन जिला खेल अधिकारी कार्यालय से फार्म लेकर भरकर जमा कर सकता हैं। निरीक्षण के दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार, खेल युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक राहुल गुर्जर तथा अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button