प्रदेश

गंधक और पोटाश बेचने वाले दो दुकानदार गिरफ्तार  

देवेश शर्मा
मुरैना 28 नवंबर ;अभी तक ;  जिले के सबलगढ़ तहसील मुख्यालय पर  आतिशबाजी के लिए अवैध रूप से गंधक और पोटाश बेचने वाले दो दुकानदारों पर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर  गिरफ्तार किया है मुरैना में पटाखा विस्फोट की घटना के बाद  पुलिस जिले भर में अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वालों की सर्च व कार्यवाही कर  रही है।
                                पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मुरैना ब्लास्ट के बाद अवैध विस्फोटक सामग्री विक्रय को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत  महुआ ने  सबलगढ़ कस्बे में  दविस  देकर गोयल किराना स्टोर के संचालक बद्री को  व दुकानदार दिलीप गर्ग  को हिरासत में लिया है।पुलिस के अनुसार दिलीप की दुकान मंडी 7 नंबर चार में थी ,दुकानों से काफी मात्रा में गंधक और पोटाश जप्त किया है ।दुकानदारों के पास बारूद बेचने का लायसेंस नहीं थे।

Related Articles

Back to top button