प्रदेश

गरीबी सबसे बड़ी सामाजिक बुराई है-न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह

आशुतोष पुरोहित
 खरगोन 29 नवम्बर ;अभी तक ;   गरीबी समाज की सबसे बड़ी बुराई है। गरीबी के कारण ही समाज में अपराध पनपते है। आज भारत प्रगति की ओर अग्रसर है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी एक बडी समस्या है। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सुजीत कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत लाडवी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कही।
मनरेगा विधिक साक्षरता शिविर एवं नालसा की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन योजना के तहत ग्रामीणों को मनरेगा की जानकारी देते हुए जिला न्यायाधीश एवं सचिव सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन का काम ग्राम पंचायत का है। इस योजना में ग्राम पंचायत ही योजना बनाती है। इस योजना के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। जिसमें गांव के कुशल व अकुशल श्रमिकों को काम मिलता है। सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक गरीब जन को लाभ मिलना चाहिए, इसके लिए पंचायत को ध्यान देना चाहिए।
गांव के समाजसेवी दशरथ यादव ने गांव में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। जनपद प्रतिनिधि जगदीश भूरिया एवं सचिव रमण कुशवाह ने स्वागत किया। आभार दशरथ यादव ने माना। इस अवसर पर अधिकार मित्र दुर्गेश राजदीप, जोजू मुरियाड़न, ग्रामीण जगदीश भूरिया, विजय यादव, गबू यादव, श्याम यादव, भोला यादव, परमानंद यादव सहित पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button