प्रदेश

गरीब आदिवासी को मिला तीस लाख का हीरा

दीपक शर्मा

पन्ना २२ नवंबर ;अभी तक ;  पन्ना तहसील अन्तर्गत बिलखुरा निवासी गरीब आदिवासी सुरेन्द्र सिंह गोड़ को पटी कल्याणपुर स्थित निजी उथली हीरा खदान में 5.87 कैरिट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है। उक्त हीरा को पट्टा धारित सुरेन्द्र सिंह द्वारा जिला हीरा कार्यालय में जमा किया गया। उक्त हीरे की कीमत लगभग तीस लाख रूपये आंकी जा रहीं है।

हीरा कार्यालय के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि उक्त हीरे को आगामी 4 दिसम्बर से होने वाली नीलामी में रखा जायेगा। इसके अलावा पूर्व में जमा हुए अन्य हीरों की नीलामी भी होगी। इस बार लगभग 81 नग हीरे नीलामी के लिए रखे जाने की संभावना है। जो नीलामी मे विक्रय किये जायेगें।

ज्ञात हो कि हीरा खरीदनें के लिए विभिन्न महानगरों से हीरा व्यापारी पन्ना पंहुचतें है, तथा हीरा खरीदतें है। ज्ञात हो कि कुछ महिनों से हीरा बाजार में मंदी का दौर चल रहा है, तथा नीलामी में रखे जा रहें कम हीरे ही नीलाम हो पा रहें है, जिससे हीरा जमा करने वाले लोग परेशान हों रहें है। आगें देखना है, आगामी चार दिसम्बर से शुरू हो रहीं हीरा नीलामी में कितने नग तथा कितनी राशि के हीरा विक्रय हो पाते है।

Related Articles

Back to top button