प्रदेश

गरीब दलित किसान की मोटर केवल ले गये चोर, अमानगंज पुलिस द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना ८ जनवरी ;अभी तक ;  जिले के अमानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम गड़ोखर के निवासी दलित किसान आवेदक सोनेलाल पिता अनन्दी चौधरी नें बताया कि विगत 20-21 दिसम्बर को रात्रि के समय अज्ञात चोर मोटर पंप तथा केबिल चुराकर ले गये, उक्त मोटर सिचाई के लिए गड़ोखर हार स्थित खजलहा तालाब के पास स्थित बोर में डली हुई थी। जब हम लोग वहां पर पंहुचे तो चोरो द्वारा मोटर की चोरी कर ली गई थी। उक्त मोटर की कीमत लगभग 35 हजार रूपये है, .

आवेदक नें उक्त संबंध में थाना अमानगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन लगभग 15 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, और न ही अज्ञात चोरो को पकड़ने की दिशा मे प्रयास किये गयें है।

ज्ञात हो कि अमानगंज थाना क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ रहें है तथा आम जनता परेशान है। अमानगंज थाना मे पदस्थ थाना प्रभारी की निष्क्रिय कार्य प्रणाली के चलते अपराधियों को होसले बुलंद है।

Related Articles

Back to top button