प्रदेश
गायत्री परिवार व वर्क संस्था ने पुराना बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क पर 3 घण्टे किया श्रमदान, 5 हफ्ते में 7 ट्राली कचरा निकाला
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ नवंबर ;अभी तक ; गायत्री परिवार व वर्क संस्था विगत 5 सप्ताह से पुराने बस स्टैंड स्थित नेहरू पार्क में श्रमदान कर वहां साफ सफाई कर रही है। अभी तक श्रमदानियों ने यहां से 7 ट्राली कचरा साफ किया।
नगर के मध्य स्थित इस गार्डन की दुर्दशा को देखकर सभी काफी दुख महसूस करते है। यहां गंदगी की वजह से बैठना दुर्भर हो जाता है। ऐसे गार्डन की सफाई का जिम्मा गायत्री परिवार व वर्क संस्था के श्रमदानियों ने लिया।
वर्क संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि गायत्री परिवार व वर्क संस्था ने मिलकर हर्बल गार्ड बनायेंगे। सभी सामाजिक संस्था व शासन प्रशासन का सहयोग सभी का जनसहयोग मिलेगा तो काफी आसान होगा। आने वाले समय में गार्डन की साफ सफाई, पौधारोपण व देखरेख का कार्य संस्था करेगी और शासन प्रशासन का जनसहयोग मिलेगा तो कार्य आसान हो जायेगा।
\
नगर के मध्य स्थित इस गार्डन की दुर्दशा को देखकर सभी काफी दुख महसूस करते है। यहां गंदगी की वजह से बैठना दुर्भर हो जाता है। ऐसे गार्डन की सफाई का जिम्मा गायत्री परिवार व वर्क संस्था के श्रमदानियों ने लिया।
वर्क संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि गायत्री परिवार व वर्क संस्था ने मिलकर हर्बल गार्ड बनायेंगे। सभी सामाजिक संस्था व शासन प्रशासन का सहयोग सभी का जनसहयोग मिलेगा तो काफी आसान होगा। आने वाले समय में गार्डन की साफ सफाई, पौधारोपण व देखरेख का कार्य संस्था करेगी और शासन प्रशासन का जनसहयोग मिलेगा तो कार्य आसान हो जायेगा।
\
वर्क संस्था के जाफर भाई ने कहा कि संस्था गार्डन को हर्बल गार्डन 2 बनायेंगे। जैसा गायत्री परिवार वाले अच्छा कार्य करती है। देखरेख करती है ऐसा ही गार्डन होना चाहिये। पांच हफ्ते से इस गार्डन की साफ सफाई में गायत्री परिवार के साथ लगे हुए है। गायत्री परिवार जल अभियान, बावड़ी, पार्क, मंदिर, मस्जिद की साफ करने का जनसंदेश देते रहते है। एक सफाई के प्रति जनजागृति आ सके। हर व्यक्ति जुड़े और अपने स्तर से कार्य करे तो गंदगी नहीं होगी। बीमारी कम होगी और हम शुद्ध हवा ले सकेंगे।
गायत्री परिवार के रमेश सोनी ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हम भी वर्क संस्था के साथ मिलकर कार्य कर रहे है। शासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। कार्य कठिन है। समय बहुत लग रहा है। हमनेे तीन चार गार्डन और चयनित किये है उनकी भी साफ सफाई का कार्य होगा। जिससे हर व्यक्ति को शुद्ध हवा मिल सके।
श्रमदान में योगेशसिंह सोम, जाफर भाई, फिरोज भाई, रमेश सोनी, मांगीलाल लक्षकार, हर्ष शर्मा, रोहित, दिनेश, लॉ कॉलेज के जाफर हुसैन, फिरोज हुसैन, मुजफ्फर मंसूरी आदि सहभागिता थे।