गृहमंत्री की विवादित टिप्पणी के विरोध में जिला युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन पुलिस ने छीना पुतला हुई झूमा झटकी
दीपक शर्मा
पन्ना २३ दिसंबर ;अभी तक ; केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर विवादित टिप्पणी करने पर इस समय कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए आज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर स्वास्थ्य के नेतृत्व में स्थानीय कोतवाली चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष जंगी प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई.
इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री के पुतला दहन करने की भी कोशिश की लेकिन जैसे ही मोटरसाइकिल से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको छीन लिया जिससे पुतला दहन नहीं हो पाया इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच में दो-तीन मिनट झूमा झटकी भी हुई। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कहा की संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा इस तरीके से बोलना घोर निंदनीय है। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह अपने मंत्रिमंडल से ऐसे गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त करें।
इस अवसर पर जिला प्रभारी पूर्व विधायक संजय यादव, सह प्रभारी राजभान सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवजीत सिंह, मनीष मिश्रा, अनीश खान, शिव प्रकाश दीक्षित, दीपक तिवारी,वैभव थापक, अंकित शर्मा, मार्तंड बुंदेला, सौरभ पटेरिया, रमन दीक्षित, रामदास जाटव, एजाज खान, रेहान मोहम्मद, अक्षय तिवारी, राजा तिवारी, पिंकू सिद्दीकी, अफसर, अमित शर्मा, सुंदरम रैकवार, इमरान, नसीम, रियासत खान, कदीर खान, अक्षय जैन, राहत अली, अमित सेन, फूल सिंह, प्रदीप पटेल, फूल सिंह, कामता त्रिवेदी दीपलाल कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।