ग्राम पंचायत देवगांव में भारी फर्जीवाड़ा, ग्रामीणों ने कार्यवाही करनें कलेक्टर से लगाई गुहार
दीपक शर्मा
पन्ना २० नवंबर ;अभी तक ; पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव में सरपंच, सचिव, उपयंत्री द्वारा शासन की आने वाली राशि में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, तथा लोगो द्वारा शिकायत करने पर महिला सरपंच द्वारा फर्जी मामलें मे फसाने की धमकी दी जाती है तथा पूर्व में इनके द्वारा अनेक लोगो की फर्जी शिकायत भी की गई है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत देवगांव में सुदूर सड़क सरपंच बनाई गई थी, जिसमें आठ लाख उनतालिस हजार की राशि खर्च की गई। लेकिन जमीनी स्तर पर उक्त सड़क आज भी अधुरी पड़ी है। लेकिन राशि निकालकर फर्जीवाड़ा कर दिया गया है। इसी प्रकार देवगांव मुख्य मार्ग से बरियारपुर नाला की ओर एक अन्य सड़क मार्ग बनाया गया था, उसमें भी लाखो रूपये की राशि निका ली गई, तथा उक्त सड़क कुछ ही दिन बाद भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गई। ग्राम पंचायत में ग्रेवियन, कुड़िया नाला निर्माण कार्य कराया गया। जिसमें पांच लाख चालीस हजार की राशि खर्च की गई। जबकी जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराया गया है।
उक्त मामले को लेकर ग्राम पंचायत के पंच राजेन्द्र कोरी तथा धर्मेन्द्र सिंह वाजपेयी द्वारा शिकायत की गई थी, एवं क्षेत्र के भाजपा नेता प्रमोद तिवारी द्वारा भी मामले को उठाया गया था, जिसको लेकर संबंधित महिला सरपंच द्वारा उक्त सभी की झूठी शिकायते करके अन्य गंभीर आरोप लगाये थे। स्थानीय लोगो ने संबंधित मामले मे शिकायत करने की मांग की है।
इनका कहना हैः-
संबंधित ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो के भ्रष्टाचार के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
संघ प्रिय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना