प्रदेश

ग्राम पंचायत फरस्वाहा में व्याप्क भ्रष्टाचार नाली निर्माण, सीसी निर्माण में किया गया बड़ा फर्जीवाड़ा

दीपक शर्मा

पन्ना ३० नवंबर ;अभी तक ;  मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की जनपद पंचायत अजयगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत फरस्वाहा में सीसी तथा नाली निर्माण में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। इसके साथ ही अन्य निर्माण कार्यो में भी लगातार फर्जी बिल बाउचर लगाकर सरपंच, सचिव, उपयंत्री द्वारा राशि निकाल ली गई है। लेकिन जमीन पर कार्य नजर नहीं आ रहें है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत फरस्वाहा में ग्रामीण विकास का ऐसा नमूना है जिसे देखकर पता चलता है कि विकास के नाम पर सरकारी धन का किस तरह से दुरुपयोग होता है। यहां पर हुए कथित विकास कार्यों से ग्राम वासियों को सुविधा तो दूर की बात उनका जीवन और कठिनाइयों से भर गया है। तक़रीबन एक हजार की आबादी वाले इस गांव में घुसते ही वहां जो नजारा देखने को मिलता है। इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। गांव के भीतर जितने भी मार्ग हैं, उनके बीचो-बीच नाली का निर्माण कराकर नाली को इस तरह ढकवा दिया गया है की बीचो-बीच आधा फीट ऊंची स्पीड ब्रेकर जैसी संरचना बन गई है। ऐसी स्थिति में गांव के भीतर चार पहिया वाहन से निकलना तो नामुमकिन है ही, दो पहिया वाहन से चलना भी खतरे से खाली नहीं है। फरस्वाहा गांव के भीतर नाली निर्माण की इस अनोखी तकनीक को देख पन्ना से इस गांव में पंहुचने वाले लोग आश्चर्य चकित हो जाते है।

ग्राम पंचायत द्वारा अनूठी तकनीक से नाली तथा सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। बीच में नाली बनाकर सीसी सड़क का पूरी तरह से अस्तित्व खत्म कर दिया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा, पंच परमेश्वर तथा विधायक निधी से अन्य कार्य भी कराये गये है। जिनमें व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। स्थानीय लोगो ने ग्राम पंचायत फरस्वाहा के निर्माण कार्य की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button