प्रदेश

ग्राम पंचायत बराछ में व्याप्क भ्रष्टाचार, रेत की जगह डाली जा रहीं नाले की घटिया चचरा युक्त मिट्टी

दीपक शर्मा

पन्ना २३ नवंबर ;अभी तक ;  पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बराछ में सरपंच पार्वती प्रजापति के पति संतोष प्रजापति और सचिव अरविंद मिश्रा तथा संबंधित उपयंत्री द्वारा जमकर भ्रष्टाचार तथा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इनके द्वारा कराये जा रहें ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्यो में भारी अनिमित्ता की जा रही है तथा अमानक मटेरियल डालकर निर्माण कार्य कराये जा रहें है।

इसी के चलते विगत दो माह पूर्व सरंपच तथा ग्रामवासीयों के बीच विवाद हो गया था। अभी हाल में ताजा मामला ग्राम पंचायत के ही मजरा धनगढ में बन रही लगभग सौ मीटर की सीसी सड़क में भी व्याप्क फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। जिसमें रेत के स्थान पर नाले की मिट्टी युक्त चचरीली बालू को डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार की अनियमितता मनमानी और भ्रष्टाचार का विरोध करने वालों पर सरपंच पार्वती प्रजापति के पति संतोष प्रजापति द्वारा शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट जैसे फर्जी मामले दर्ज करवा देते हैं, जिससे अब डर के मारे स्थानीय ग्राम वासियों ने इनकी मनमानी का विरोध करना भी बंद कर दिया है, कुछ समय पहले ग्राम बराछ से नाला की तरफ बनाई गई सीसी रोड भी कुछ ही समय में ध्वस्त हो गई है, इस प्रकार अधिकांश निर्माण कार्य बनते ही चौपट हो गए हैं, तमाम शिकायतों के बावजूद कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे ग्राम पंचायत के जिम्मेवारो की होसलें बुलंद है।

इनका कहना हैः-

संबंधित मामले की जांच कराई जायेगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संघ प्रिय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना

Related Articles

Back to top button