प्रदेश

ग्राम पंचायत भटिया मे व्याप्क भ्रष्टाचार यात्री प्रतिक्षालय, पुताई सहित अन्य कार्यो में लाखो का फर्जीवाड़ा

दीपक शर्मा

पन्ना एक जनवरी ;अभी तक ;  पन्ना जिले की ग्राम पंचायतो में व्याप्क स्तर पर फर्जी बिल बाउचर लगाकर शासकीय राशि में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, उक्त संबंध में लोगो द्वारा लगातार शिकायते करने के बावजूद जिम्मेवारो द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने से भ्रष्टाचारीयों के होसले बुलंद है, .

इसी प्रकार का मामला जिले की भटिया ग्राम पंचायत का प्रकाश मे आया है, जहां पर फर्जी बिल बाउचर लगाकर पंच परमेश्वर योजना की राशि मे बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें सिमरी मार्ग मरम्मत कार्य के नाम पर 48 हजार 6 सौ की मुरूम का भाड़ा का बिल लगाया गया है, जबकी स्थानीय लोगो का कहना है कि किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य उक्त सड़क का नहीं हुआ है।

इसी प्रकार यात्री प्रतिक्षालय जिसका निर्माण महज डेढ लाख रूपये मे किया गया था, उक्त प्रतिक्षालय की पुताई के नाम पर 46 हजार की राशि आहरित की गई है, इसी प्रकार स्वच्छता कार्य के नाम पर 15 हजार, की राशि का बिल बाउचर लगाया गया है तथा कम्प्यूटर मरम्मत कार्य का 12 हजार सहित अन्य फर्जी बिल बाउचर लगाकर व्याप्क स्तर पर फर्जीवाडा किया गया है। स्थानीय लोगो ने ग्राम पंचायत भटिया के पंच परमेश्वर एवं मनरेगा योजना के बिल बाउचरो की जांच कराकर सरपंच सचिव पर कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button