प्रदेश

ग्राम पंचायत भूलगवा में सरपंच, सचिव, उपयंत्री के भ्रष्टाचार के विरोध मे ग्रामीणो ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना ७ जनवरी ;अभी  तक ; पन्ना जिले की ग्राम पंचायतो में सरपंच, सचिव, उपयंत्रीयों की मिली भगत से भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा ग्रामीणो द्वारा शिकायते करने पर उन्हे फर्जी मामले दर्ज कराने की धमकीयां भी दी जाती है।

इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुलगंवा का प्रकाश मे आया है, ग्राम पंचायत भुलगंवा के उजनेही एवं भुलगंवा ग्राम के निवासीयों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा पुलिस अधीक्षक को अलग अलग ज्ञापन दिये है, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत का संचालन सरपंच पति बाबूलाल तथा उसके लड़के द्वारा किया जाता है एवं उपयंत्री तथा सचिव के सहयोग से शासकीय राशि में फर्जीवाड़ा किया जाता है।

अभी हाल ही में ग्राम पंचायत मे कराये गये निर्माण कार्यो मे व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसमें सड़क निर्माण, नाली निर्माण, खेत निर्माण, वृक्षा रोपण सहित अन्य कार्यो में शासकीय राशि का दुरपयोग किया है। उनहोने यह भी बताया कि ग्राम उजनेही में पूर्व में भवन बना हुआ था, जिसको तोड़कर सरपंच सचिव द्वारा उसका मटेरियल बिना किसी अनुमति के बेच दिया गया हैं तथा शासकी राशि का दुरपयोग किया है, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन मे बताया कि ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की शिकायते करने पर सरपंच द्वारा झूठे मामले में फसाने की धमकी दी जाती है, इस लिए उक्त सरपंच पति, पुत्र एवं सचिव उपयंत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Back to top button