प्रदेश

ग्राम बम्होरी में लाखो रूपये की डकैती, घर मे घुसकर मारपीट कर जेवर तथा नगदी ले गये बदमाश

दीपक शर्मा

पन्ना ७ जनवरी ;अभी तक ;  जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत ग्राम बम्होरी (मड़वा) में बीती 6-7 जनवरी 2025 की रात लगभग 12ः30 बजे दो नकाबपोश डकैतो के द्वारा कट्टे की नोक पर घर में घुसकर डकैटी डालने तथा लूटपाट करने का मामला सामने आया है, .

उक्त मामले को लेकर पीड़ित रूप लाल पटेल पिता बाबूलाल पटेल उम्र 48 वर्ष जो घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय में ईलाज करा रहा है, उसने बताया कि हम लोग परिवार सहित घर के अन्दर रात्रि के समय खाना पीना खाने के बाद सो रहे थें। उसी दौरान दो अज्ञात लुटेरे दीवार फांदकर घर के अन्दर घुसे तथा कट्टे की नोक पर घर मे रखे बेटे की शादी के लिए खरीदे गये जेवरात तथा अस्सी हजार रूपये नगद छीन कर ले गयें। उक्त नगदी में एक कार्यक्रम की चंदा की राशि भी ले गयें। हम लोगो द्वारा विरोध करने पर बदमाशो द्वारा कट्टे से गोली भी चला दी, जिससे मै घायल हुआ हूॅ। मामले की शिकायत सिमरिया थाना मे की गई है, पुलिस घटना स्थल पंहुचकर मौका मुआयना कर रही है।

Related Articles

Back to top button