ग्राम सुनहरा की नल जल योजना महिनो से बंद ग्रामवासी लगातार परेशान, पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा लोगो को
दीपक शर्मा
पन्ना २८ नवंबर ;अभी तक ; पीएचई विभाग की मनमानी के चलते तथा ग्राम पंचायत की लापरवाही से अनेक ग्रामो मे लोगो को पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है।
इसी प्रकार का मामला जिला मुख्यालय से लगी हुई ग्राम पंचायत सुनहरा का मामला सामने आया है। जहां पर विगत दो साल से नल जल योजना बंद पड़ी हुई है तथा ग्राम पंचायत द्वारा उसमे सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। ग्राम सुनहरा में वर्तमान में आदिवासी सरपंच है सचिव नीता प्रजापति पदस्थ है, जो लापरवाह बनीं हुई है। लोगो द्वारा लगातार नल जल योजना के सुधार कार्य कराने की मांग की जा रही है। लेकिन संबंधितो पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
ग्रामीणो द्वारा जिला मुख्यालय पंहुचकर वरिष्ट अधिकारीयों को भी आवेदन दिये गये, उसके बावजूद नल जल योजना में सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। जहां एक ओर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार ढिडौरा पीटा जा रहा है कि लोगो को घर में ही नल की टोटीं से पानी मिलेगा वहीं दूसरी ओर जिम्मेवार अधिकारी तथा ग्राम पंचायतो के संचालन करता लापरवाह बनें हुए है। आम लोग भारी परेशान है। उक्त मामले को लेकर समाचार पत्रो में भी लगातार समाचार प्रकाशित किये गये लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने तत्काल नल जल योजना में सुधार कार्य कराये जाने की मांग की है।