प्रदेश
चरित्रवान व्यक्ति संसार के सारे वैभव को अपनी मुट्ठी में समेट सकता है ;आचार्य श्री रामानुजजी
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जनवरी ;अभी तक ; आचरण सिद्धान्त को ह्रदय में उतारने से आता हैं। एक चरित्रवान व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में रहे अपने सिद्धान्तो का कभी परित्याग नही करता है। जहा आचरण और चरित्र होता हैं ऐसे चरित्रवान और सिद्धान्तवादी व्यक्ति का बोलना भी मंत्र बन जाता है। यदि वचन सिद्दि चाहते तो वचन चरित्र में आना चाहिए आप जो बोलना चाहते है पहले करके बताइए आप के वचन सिध्द हो जाएंगे। चरित्रवान व्यक्ति संसार के सारे वैभव को अपनी मुट्ठी में समेट सकता है। चरित्रवान व्यक्ति दुसरो के लिए प्रेरणा बन जाता है, चरित्र जब मंत्र बनता है हवन कुंड किं राख भी ओषधि बन जाती है। चरित्रवान की आवाज को परमात्मा भी सुनने के लिए मजबूर हो जाता है।
यह बात आचार्य श्री रामानुजजी जी ने भगवान श्री पशुपतिनाथ की पावन नगरी मंदसौर में श्री हरिकथा आयोजन समिति के तत्वावधान में रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन में तृतीय दिवस व्यास पीठ पर विराजित होकर कही। इस अवसर पर हरिकथा आयोजन समिति द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजिय 21 कन्याओ के विवाह आयोजन में समाजसेवी ठाकुर नरेन्द्रसिंह तोमर के सुपुत्र सूरज प्रकाश सिंह तोमर ने पांच कन्याओ का विवाह करने की घोषणा की। तृतीय दिवस की कथा को श्रवण कराते हुए आचार्य श्री रामानुजजी ने चरित्र और पुरुषार्थ के महत्व को प्रतिपादित किया और कहा कि जीवन मे दो चीजें आवश्यक है पहली पैर मे ताक़त होनी चाहिए ताकी शिखर की यात्रा कर सके। दूसरा विकास कें लिये तरक्की के लिए संकल्पों को पूरा करने के लिए अदम्य साहस चाहिए। आपके जीवन मे जो सुख है वह पुरुषार्थ की बदौलत है। ईश्वर आपको आनंद में मुस्कराने के अवसर देता है लेकिन हमारी वृत्ति उसमे दुःख ढूंढ लेती है। ईश्वर ने जो आपकी आंख में स्वप्न डाला है वह आपका ही है वह डाला ही इसलिए ताकि पुरुषार्थ करते हुए उसे साकार कर सके। उठना, गिरना फिर उठ खड़े होना यही जीवन का आनंद है। इसलिए जीवन मे पुरुषार्थ आवश्यक है। सपनो को पूरा करने के लिए व्यक्ति को प्रचंड पुरुषार्थ भी करना पड़ता है लेकिन इसमें कभी हम थके तो हमारा हाथ पकड़ कर सहारा और भरोसा देने वाला हाथ भी गुरु के रूप में आवश्यक होता है।
आचार्यश्री नें कहा कि राम को जब मेरी और आपकी याद आती है तो राम गुरु बनकर हमारे द्वार पर आते हैं। वो शिष्य भाग्यशाली हैं जिन पर गुरु ने अपना हाथ रखा है। राम जड़,चेतन,पृथ्वी और आकाश में भी मुस्कराता है। जिस प्रकार राम सर्वव्यापक है वैसे ही गुरु भी सर्वव्यापक है जब भी मन मे नकारात्मकता आये तब मुस्करा देना आपके गुरु के चेहरे को सामने ले आना वह आपको नकारात्मकता से सकारात्मकता की और ले जाएगा।
मनोरथी ठाकुर परिवार का किया सम्मान
श्री हरिकथा आयोजन समिति द्वारा 21 कन्याओ के विवाह के संकल्प के साथ आचार्य श्री रामानुजजी के श्रीमुख से आयोजित की जा रही रामकथा के तृतीय दिवस के मनोरथी ठाकुर नरेंद्र सिंह तोमर की भाव स्मृति में धर्मपत्नी श्रीमती धापूबाई तोमर,पुत्र ठाकुर सूरजप्रकाश सिंह,इंद्रा देवी तोमर, ठा चंद्रप्रकाश सिंह तोमर,कल्पना देवी तोमर,उषा कुंवर तोमर,प्रकाश कुंवर तोमर तोमर परिवार(श्री सिल्वर हॉउस)परिवार ने पोथी पूजन कर आशीर्वाद लिया। समाजसेवी सूरज प्रकाश तोमर का सोमवार को जन्मदिवस भी था इस अवसर पर उन्होंने एक दिवस की भोजन प्रसादी के लाभार्थी बनने के साथ ही परम पूज्य गुरुदेव को 5 कन्याओ के धर्म माता पिता बनकर विवाह कराने की स्वीकृति प्रदान की जिस पर समिति की और से उनका सम्मान किया गया।
00
इन्होंने किया पोथीजी का पूजन
तृतीय दिवस की कथा में पोथी पूजन रामविलास सोमानी परिवार,विश्वनाथ सोमानी सुपर ट्रांसपोर्ट परिवार,पूर्व सिविल सर्जन डॉ एस. एस. वर्मा, डॉ मीना वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल, दिलीप सेठिया,नरेंद्र त्रिवेदी,ओमप्रकाश अग्रवाल मुरैना,भारत कोठारी परिवार, मानवता मिशन के उपाध्यक्ष रमेश सोनी,नीलेश सोनी,योगेश पडियार,अनिल भाई,हिमांशु उपाध्याय, जाग्रति उपाध्याय,प्रकाश पाठक,प्रियंका पाठक,रमेश जोशी, अमलेश्वर महादेव मंदिर समिति के गोपाल गुरु,विक्रम विद्यार्थी, खूबचंद शर्मा,बाबुलाल शर्मा,रामसिंह शक्तावत,नीरज नीमा,सत्यनारायण माली,विद्या उपाध्याय ,शशि झलोया,सुधा मुंगड ,सुधा फरक्या, विद्या कड़ौतिया ,विजयलक्ष्मी सांखला,संगीता मंडोवरा,ऊषा कुमावत ,फुलकुवार समेत गणमान्य जनों ने किया।
000
इन्होंने लिया आरती का लाभ
तृतीय दिवस के कथा की विश्रान्ति पर आरती का लाभ मनोरथी परिवार ठाकुर नरेन्द्रसिंह तोमर के सुपुत्र ठा सूरज प्रकाश सिंह तोमर, डॉ अजय व्यास,सुभाष खंडेलवाल, जगदीश गर्ग,शांतिलाल पालीवाल,नंदकिशोर सोमानी,राजेन्द्र चासठा, नरेंद्र बटवाल समेत गणमान्यजनों ने किया।
आज मनेगा रामजन्मोत्सव
श्री रामकथा में आज चतुर्थ दिवस भगवान श्री राम का जन्म होगा ,इस अवसर पर कथा में भव्य उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मातृ शक्ति के लिए रानी कलर कि साडी और पुरूषों के लिए पिला कुर्ता पजामा तय किया गया है। श्री हरिकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से आव्हान किया कि आज अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रामजन्मोत्सव के साक्षी बने।