चाईना मांजा विक्रेताओं पर जिला प्रशासन ने कसी नकेल
पन्ना ३० दिसंबर ;अभी तक ; पन्ना जिले मे चाईना मांजा विक्रेताओं पर जिला प्रशासन ने नकेल कसते हुए आज़ पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मार कार्यवाही की गयी।
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार पन्ना नगर में विक्रय किये जा रहे चाईना मांजा विक्रेताओं पर नकेल कसते हुऐ प्रशासन एवं नगर पालिका पन्ना की संयुक्त टीम द्वारा पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर औचक छापामार कार्यवाही करते हुए नगर के कई पतंग विक्रेताओं की दुकानों में चाईना मांजा जब्त किया गया। नगर में चाईन मांजा पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी पतंग विक्रेताओं द्वारा चोरी छिपे जानलेवा चाईन माजा का विक्रय किया जा रहा था। नगर के समस्त पतंग विक्रेताओं को निर्देश जारी किये गये कि चाईना मांजा विक्रय पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसे जनहित मे बिक्रय नहीं किया जाना चाहिए।