प्रदेश

चाचा ने की कुल्हाड़ी मारकर भतीजे की हत्या, क्षेत्र मे सनसनी

दीपक शर्मा

पन्ना १० जनवरी ;अभी तक ;  कोतवाली थाना अन्तर्गत बराछ पुलिस चौकी के ग्राम देवरी में एक 16 वर्षीय छात्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है जिससे गांव में सनसनी तथा दहशत का माहोल कायम हो गया है।

जानकारी के अनुसार बराछ पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम देवरी निवासी नीलेश वंशकार उम्र 16 वर्ष जो बराछ हायर सेकेन्ड्री स्कूल मे दसवी का छात्र है घर पर ही पढाई कर रहा था, बीते दिवस शाम 4 बजे पड़ोसी रिस्ते के चाचा मुकेश पिता सुनवा वंशकार द्वारा घर मे घुसकर कुल्हाड़ी से नीलेश की हत्या कर दी गई तथा कुल्हाड़ी लेकर वह बाहर भाग गया। जिसे देखकर लोगो ने अन्दर जा कर देखा तो नीलेश रक्तरंजिश हालत मे पड़ा हुआ था, घटना की सूचना परिजनो द्वारा पुलिस चौकी बराछ तथा कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, तथा चौकी प्रभारी शिशिर मंडल पुलिस बल के साथ देवरी ग्राम पंहुचे तथा शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पोस्ट मार्टम कराने के बाद शव परिजनो को सौप दिया गया। तथा आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया गया है। लेकिन मामले में अभी पुलिस द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है, कि आखिर किन कारणो के चलते नीलेश की हत्या आरोपी द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button