चार शिकारी गिरफ्तार ;दुर्लभ वन प्राणी पेंगुलिन को जीवित अवस्था में बरामद किया
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ७ अप्रैल ;अभी तक; बालाघाट जिले के दक्षिण वन मंडल सामान्य के वन परिक्षेत्र वारासिवनी की संयुक्त टीम ने ग्राम मंगेझरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दुर्लभ वन प्राणी पेंगुलिन को जीवित अवस्था में बरामद किया ; आरोपी उसे बेचने की फिराक में थे।
वन अमले को सूचना मिलने पर खरीददार बनकर आरोपियों तक पहुंचे और 7.50 लाख रूपए में सौदा कर आरोपियों को दबोच लिया। वन विभाग अमले के साथ जबलपुर एसटीएफ टीम भी सामिल थी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना ने बताया की पकड़ा गया पेंगुलीन व्यस्क है और लगभग 25 किलो वजन है उनोन्हे ये भी बताया कि दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
ये उल्लेखनीय है की बालाघाट जिले के जंगलों में पेंगुलिन बहुतायत में पाए जाते है जो चिटी दिमक खा कर पेट भरता है वह बेहद शर्मिला प्राणी है किसी भी प्रकार की आहट होने पर तत्काल अपने शरीर को सिमटकर गेंद की आकर का बन जाता है अंधविश्वास के चलते अंगप्रतङ्ग की भारी मांग के चलते उसका शिकार किया जा रहा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है तथा पूछताछ के लिए रिमांड में लिया गया है
श्री सक्सेना ने बताया की पूछताछ में आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है इसमें और भी शामिल हैं उन तक पहुंचा जा सके