प्रदेश
चौकी पिपलियामंडी पुलिस ने वाहन चोर को पकडा, 08 दों पहिया वाहन व जहरीली शराब की गई जप्त
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० जनवरी ;अभी तक ; पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद ने पत्रकारों को बताया कि चौकी पिपलियामंडी पुलिस द्वाराअनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व मे वाहन चोर व चोरी के 8 दों पहिया वाहन जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
8 जनवरी 2025 को रात्री मे मुखबीर सूचना के आधार पर चौकी पिपलियामंडी पुलिस के द्वारा काचरिया चंद्रावत रोड पर एबुश लगाया जाकर आरोपी केशरीमल पिता लाभचंद्र बावरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम ढिकनीया थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर के कब्जे से 10 लीटर जहरीली शराब जप्त की गई। आरोपी केशरीमल ने अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह वाहन चोरी की वारदाते करता है और विभिन्न स्थानों से चुराई हुई मोटर सायकले उसके द्वारा छुपाकर रखी गई है ।9जनवरी 2024 को आरोपी की निशादेही व उसके कब्जे से चोरी की कुल 8 मोटर सायकले जप्त की गई है। आरोपी द्वारा पिपलियामंडी, मंदसौर, मल्हारगढ आदि स्थानों से मोटर सायकल चुराना बताया है।
उन्होंने बताया कि केशरीमल पिता लाभचंद्र मोगिया जाति बावरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम ढिकनीया तहसील मल्हारगढ जिला मंदसौर से
जप्त वाहनों का विवरण
1MP14ZC8603 JC94ED0119593 ME4JC944JPD013202 होंडा शाईन मो.सा.
2MP44ME8802 JBUBUG72938 MD2DSPAZZUPG00936 बजाज डिस्कवर मो.सा.
3 CF5PC1820532 SD625MF51D3A72538 TVS Sports मो.सा.
4MP14NA7559 PFYPKC19720 MDZA76AY7KPC11100 बजाज प्लेटिना मो.सा.
5MP14MT0681 HA11EJF9K10137 MBLHA11AYF9K01550 हिरो डिलक्स मो.सा.
6MP43MD9047 HA10EDHA33871 MBLHA10EWBHA29132 हिरो पेशन प्रो मो.सा.
7MP14ZE5951 PDXPRK60982 MD2C41CX2RPK10937 बजाज प्लसर मो.सा.
8 HA11EKG4K11445 MBLHA11AZG4K11567 हिरो डिलक्स मो.सा.
सराहनीय कार्य थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरी. विक्रम सिंह इवने, चैकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि रितेश नागर, सउनि शिव कुमार राजावत, प्रआर भूपेन्द्र सिंह, प्रआर भूपेन्द्र, आरक्षक वाजिद खान, आरक्षक अविनाश जैन, आरक्षक सुंदर सिंह, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक अमीणा मीणा, महिला आरक्षक किरण, प्रआर अर्जून सिंह व आरक्षक नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।