प्रदेश

छतरपुर जिले के एक दंपति को किसने दी आत्महत्या की अनुमति ? 

रवीन्द्र व्यास 

छतरपुर २० नवंबर ;अभी तक ;   एसपी कार्यालय में उस समय अजब नजारा देखने को मिला जब एक दंपत्ति मीडिया वालों को एक पत्र लहराते हुए दिखा कर दावा कर रहा था , मुझे मिल गई है एस पी और एसडीओ पी से  सपरिवार आत्मह्त्या की अनुमति  |  मामला सीएम हेल्प लाइन से जुड़ा है |

                                    हरपालपुर के  जागरिया  परिवार का आपसी झगड़ा पडोसी से हुआ  | हरपालपुर  पुलिस ने उसके विवाद और  मारपीट की शिकायत नही लिखी , तो उसने सीएम हेल्प लाईन मे शिकायत कर दी |  पुलिस  इस शिकायत को डिस्पोज कराने  के लिये  दबाब बनाया  और  जब उनकी बात नही मानी तो टीआई ने उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज कर दिये | इस मामले में ना पुलिस एस पी ने और ना ही एसडीओ पी ने उसकी शिकायत सुनी | 

                                         राजेंद्र जागरिया ने बताया कि पूर्व में हल्का -फुल्का झगड़ा हुआ था |  उसमें एस आई अरविंद यादव  ने बेज्जती कर दी थी |  हमने सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेंट की तो टी आई  पुष्पक शर्मा ने कहा  की केस वापस नहीं लोगे  तो हम तुम्हारे ऊपर मुकदमा लगा देंगे | हमने इसकी शिकायत एसपी साहब से में भी की । तो इन्होंने एक मामला दर्ज कर दिया पूर्व में भी दो मामले दर्ज कर दिए हमने जांच की मांग की | पुलिस हमें ,अपराधी घोषित कर रहे। हमने आवेदन दिया है कि हम और हमारे बच्चे और हम आत्महत्या कर लेंगे इसके अलावा कोई रास्ता  नहीं है हमारे पास अधिकारियों ने लिखकर दे दिया कि जो कुछ करना है  करो। नौगांव वालों ने बोला टीआई साहब से  सेटिंग करके चलो। 40 साल की उम्र तक एक भी मुकदमा नहीं हुआ जब से यह पुष्पक शर्मा आए तीन-तीन मुकदमा हमारे ऊपर हो गए आपकोअब आत्महत्या की अनुमति मिल गई है एसपी ऑफिस एसपी साहब से और नौगांव एस डी ओ पी  से | 

                                        छतरपुर एसपी आगम जैन इस मामले में  बताया कि वह पक्ष आकर  मिला और इस संबंध में उनकी कोई चर्चा नहीं हुई शिकायत के संबंध में चर्चा की थी शिकायत में  दबाव और परेशान करने की बात कही थी हमने इस मामले में एस डी ओ को जांच के लिए लिखा था और और एसडीओपी इसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं। दूसरा पक्ष भी आया था उसके भी जांच के लिए एसडी ओ पी नौगांव को आदेशित  किया है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी | जो महिला है वह स्वयं भी हमारे सामने उपस्थित हुई थी |  उसके साथ के लोग  उसके साथ थे पर उसने आत्महत्या इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की जो भी आवेदन यहां  दिया जाता है उसमें सुन भी जाता है और कार्यवाही भी की जाती है | 

                                        राजेंद्र जागरिया की पत्नी श्रीमती शोभा शोभा जागरिया ने एक लिखित आवेदन एसपी ऑफिस में १८ नव को दिया था | जिसमे उन्होंने लेख किया था  कि  मेरे पति राजेंद्र जगरिया और मेरे देवर जितेंद्र   के द्वारा पूर्व में हरपालपुर थाने में पदस्थ एस आई   अरविंद यादव की सीएम हेल्पलाइन में 181 पर शिकायत की थी जिसको काटने के लिए वर्तमान थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा जी के द्वारा दबाव बनाया गया था |   मेरे पति व देवर के द्वारा शिकायत वापस नहीं ली गई थी | एक शिकायत मेरे देवर  जितेंद्र को थाने में बिठाकर उसका मोबाइल नंबर छीनकर रात्रि  लगभग 12:00 बजे एक शिकायत नंबर 24922558 काट दी गई थी तीन शिकायत शेष रह गई थी | पुलिस ने झूठे  तीन अपराध दर्ज कर दिए , सबको सुनाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसे में  उसके परिवार वाले पुलिस प्रशासन से परेशान होकर थक हार कर अब अन्य कोई उपाय न होने से दुखी होकर अपने परिवार सहित आत्महत्या करने हेतु मजबूर हो चुके हैं अतः श्रीमान जी से निवेदन है की प्रार्थना का आवेदन पत्र स्वीकार कर प्रार्थना और उसके परिवारजन को आत्महत्या की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button