छत्रसाल महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण किया गया
दीपक शर्मा
पन्ना ३ जनवरी ;अभी तक ; मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में अक्टूबर-नवंबर 2024 में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपीएस परमार के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की। विभिन्न गतिविधियां विभिन्न चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 18 से 21 अक्टूबर 2024 तक महाविद्यालय में आयोजित की गई। महाविद्यालय स्तर से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तर में दिनांक 13 नवंबर 2024 को सहभागिता करने का अवसर मिला।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को दिनांक 21 से 23 नवंबर 2024 को विश्वविद्यालय स्तर के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में अवसर दिया गया। विश्वविद्यालय छतरपुर में महाविद्यालय के छात्र पेंटिंग में सत्यम बागरी ने पूरे विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फरवरी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्वविद्यालय स्तर पर पृष्ठ मंच में महाविद्यालय के छात्र सुमित तिवारी एवं सृष्टि सोनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में पुष्पेंद्र करी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पॉट पेंटिंग में मेघा राज्य परमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वादन परकुशन डालचंद्र कोरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि वादन नानपरकुशन में पुष्पेंद्र करी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री में चित्रांशी सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त महाविद्याल स्तर, जिला स्तर एवं विश्वविद्यालय स्तर पर स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को छत्रसाल शासकीय नाथ को उत्तर महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के माननीय प्राचार्य डॉ एसपीएस परमार के मुख्य आतिथ्य, प्रशासनिक अधिकारी डॉ पी पी मिश्रा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जेके वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में की विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर युवा उत्सव प्रभारी डॉ डीपी कुशवाहा, डॉ राम मोहन तिवारी, डॉ बीएन जायसवाल, डॉ सतीश त्रिपाठी, डॉ पुष्पराज चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. डी पी कुशवाहा द्वारा किया गया।