प्रदेश

जंगल में बनवाया जा रहा खेल मैदान, ग्रामीणो ने कलेक्टर से लगाई गुहार

दीपक शर्मा

पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक ;  जिले की पवई जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया दोन में सरपंच ममता चौधरी सचिव हसीम मोहम्मद और ठेकेदार के द्वारा मिलकर गांव के लिए स्वीकृत खेल मैदान का निर्माण निजी लाभ के लिए गांव से लगभग 10 किमी की दूरी पर घने जंगल के बीच ऐसी जगह पर बनवाया जा रहा है जहां सड़क बिजली और पेयजल की कोई सुविधा नहीं है जिससे वहां पर लाखों रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण करवाने का कोई ओचित्य नहीं है। वहां गांव के बच्चे खेलने नहीं पहुंच पाएंगे, .

जागरूक नागरिकों के द्वारा सरपंच सचिव और ठेकेदार से बातचीत कर गांव के पास खाली पड़ी शासकीय भूमि में खेल मैदान बनवाने का आग्रह किया गया। लेकिन किसी के भी द्वारा बात नहीं मानी गई जिसके बाद पवई जनपद सीईओ और एसडीएम से भी मांग की गई। लेकिन जब वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्टर कार्यालय पन्ना पहुंचकर सामूहिक रूप से शिकायती आवेदन सौंप कर जंगल के बीच खेल मैदान बनाए जाने का विरोध करते हुए गांव के पास खाली पड़ी शासकीय जमीन में खेल मैदान बनवाने का आग्रह किया है। आवेदन के दौरान बृजेश कुमार पाल और जाहर सिंह के साथ काफी संख्या में गांव के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button