प्रदेश

जनकपुर वार्ड में प्रशासन द्वारा हटाया गया अतिक्रमण, गरीबो के तोड़े आशियाने

दीपक शर्मा

पन्ना ९ अक्टूबर ;अभी तक ;  नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 28 जनकपुर वार्ड के शहीदन में प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से गरीबो के आशियाने तोड़ते हुए उन्हे बेदखल किया गया।

मकान बनाकर रह रहें लोगो ने बताया कि हम लोग कई वर्षो से यहां पर रहकर अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन कर रहें थें। हम लोगो के पास रहने के लिए ओर कहीं कोई व्यवस्था नही है, जहां एक ओर सरकार द्वारा गरीब भूमिहीनो को जमीन देने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा लगातार गरीबो के आशियाने तोड़े जा रहें है। इस दौरान प्रशासन ने अनेक मकानो तथा झोपड़ो पर बुलडोजर चलाते हुए ध्वस्त कर दिया गया।

तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, के नेत्रत्व में उक्त कार्यवाही की गई है। इनका कहना है कि संबंधित जमीन डायमंड पार्क निर्माण के लिए आरक्षित है, इस लिए कब्जाधारीयो को हटाना जरूरी है, क्योकि अवैध अतिक्रमण से प्रशासन की अनेक प्रस्तावित योजनाए प्रभावित हो रही है।

Related Articles

Back to top button