प्रदेश
जनजातीय कार्य विभाग की हुई सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर, विभिन्न विकासखंड में आयोजित हुए समाधान शिविर
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 4 दिसम्बर ;अभी तक ; कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जारी निर्देशों एवं सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य की विशेष कार्य योजना के तहत प्रति बुधवार सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर आयोजन किए जाने के निर्णय लिया गया है। जनजातीय कार्य विभाग में आयोजित प्रथम शिविर में विकासखंड वार सभी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की जाकर सभी संबंधित शाखाओं को एवं उत्तरदायी अधिकारियों को इस शिविर में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में सभी विकासखंडों में एवं जिला स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया।
जिला स्तर पर आयोजित शिविर में शिकायतकर्ता श्री महेश आमोद द्वारा शासकीय माध्यमिक स्कूल नंदगांव बगूद की शिकायत की गई थी कि संस्था के कंप्यूटर शिक्षक अपने घर ले गए हैं। इसकी जानकारी लेने पर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि सभी कंप्यूटर संस्था में उपलब्ध है शिकायतर्ता कभी भी आकर अवलोकन कर सकते हैं। जिस पर शिकायतकर्ता ने शाला में अवलोकन कर शिकायत को संतुष्टिपूर्ण निराकरण की बात कही।
इसी प्रकार पूरे जिले के विकासखण्डों में 38 शिकायतकर्ता उपस्थित हुए और उनकी समस्याएं सुनी जाकर 09 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया। सहायक आयुक्त श्री आर्य ने बताया कि इस प्रकार की सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाएगा।