प्रदेश

जनता के बीच रहने वाला व्यक्ति सदैव आगे बढ़ता है – जयवर्धन सिंह

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २ जनवरी ;अभी तक ;   पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह व सह प्रभारी पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश उज्जैन श्री हेमंत चौहान ने 2 जनवरी, गुरूवार को जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली।
श्री जयवर्धन सिंह व हेमंत सिंह चौहान का जिला प्रभारी बनने के बाद यह पहला दौरा था ।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन ने देते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन में गांव से लेकर शहर तक परिवर्तन होगा जिससे सक्रिय व मेहनती कार्यकर्ताओं को कार्य करने मौका मिलेगा। श्री जैन ने जिला प्रभारी व सह प्रभारी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के अनुषंगी संगठनों को जिले के हर क्षेत्र व सभी विधान सभाओं से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिससे पार्टी में नया नेतृत्व उभर के आएगा ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के लिये हर विधानसभा को संगठन स्तर पर कांग्रेस मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा छोटे व जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिया है। मैं जिले में हर ब्लॉक के मण्डल स्तर तक जाकर के संगठन से सक्रिय, जमीनी व मेहनती कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करूंगा। आपने कहा कि राजनीति में जनता के बीच रहने वाला ही आगे  बढ़ता है। कार्यकर्ता व पदाधिकारी आमजन की समस्याओं को समझे तथा उन समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास करे। आपने कहा कि हर मतदान केन्द्र पर रणनीति बनानी होगी। कार्यकर्ताओं के पार्टी हित में किये गये कार्यों को प्राथमिकता देकर संगठन में जगह दी जाएगी।  संगठन में पंचायत समिति, वार्ड समिति, मोहल्ला समिति बनाई जाएगी। आपने महिला कांग्रेस को जिले में और मजबूत करने पर बल दिया। आपने कहा की राजनीति में झूठी प्रशंसा से बचना चाहिये। अब संगठन में पोलिंग जीताने वाले नेताओं की पहचान होगी।
इस अवसर पर जिला सह प्रभारी श्री हेमंत चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता पदाधिकारी को अगले 4 वर्ष संघर्ष करना होगा। आपने कहा नीचे से ऊपर तक संगठन में परिवर्तन किया जाएगा जिससे योग्य व्यक्तियों को मौका मिलेगा । भाजपा की गलत नीतियों का विरोध करें संगठन आपके साथ है ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार अमीरों की मदद कर रही है और गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़ों और आम जनता पर अत्याचार कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित ,आदिवासी पिछड़ों,और गरीब वर्ग और मिडिल क्लास वर्ग का हमेशा ध्यान रखा है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों का सम्मान किया है और पार्टी ने देश को मुश्किल हालातों से बाहर निकाल कर देश को मजबूत किया। आपने कहा कि कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की आवश्यकता है पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया कार्यकर्ताओं के बल पर ही में सांसद बनी ।
इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा कि अब पार्टी में नए लोगों को आगे लाने की आवश्यकता है और हमारे नेता राहुल गांधी जी की भी मंशा यही है। पहले ऊपर से नियुक्तियां होती थी पर अब नहीं होगी। संगठन की दावेदारी में कई दावेदार है पर पार्टी में योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही संगठन में मौका मिलेगा। आपने कहा कि कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में हमेशा में खड़ा रहूंगा।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की बैठक को पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंदसौर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने किया व आभार किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बद्रीलाल धाकड़ ने माना।
बैठक शुरू होने से पहले पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह व सहप्रभारी श्री हेमंत चौहान सहित कांग्रेस के वरिष्ठजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री मनमोहनसिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई। व अंत में दो मिनिट का मौन भी रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर, सोमिल नाहटा, मुकेश पोरवाल निडर, फौजी जगदीश धनगर, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया, जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री ओम सिंह भाटी, शंकरलाल आंजना, कांतिलाल राठौर, गोविंदसिंह पंवार, मो.हनीफ शेख, भुवनेश्वर सिंह, गिरीश वर्मा, मनजीत सिंह टुटेजा, गुलनवाज खान, सुरेंद्र कुमावत, त्रिलोक पाटीदार, विजेश मालेचा, विजय सिंह सोलंकी, संजय वर्मा, हेमंत शर्मा, सुनील बसेर, आदित्य पाटील, नागेश्वर चौहान, शंभुलाल चौहान, दुलेसिंह दशोरिया, राजेन्द्र छाजेड़, जितेन्द्र सोपरा, राजीव गुलाटी, तरूण खिंची,  आसीफ छीपा, अजहर मेव, हाजी रसीद खान, जाहिर पठान, किशनलाल चौहान, अजय लोढ़ा, निर्मल बसेर, वहीद जैदी, फकीरचंद गुर्जर, रामेश्वर जामलिया, अजहर हयात मेव, किशनसिंह चौहान पावटी, जगन्नाथ पटेल, जितेंद्र सिंह भाटी, शक्तिदानसिंह सिसौदिया, माजिद चौधरी, एहमद नूर मंसूरी, तुलसीराम पाटीदार, सलीम मंसूरी, भागीरथ भंभोरिया, जितेन्द्रसिंह सुरखेड़ा, घनश्याम अटोलिया, विजय सिंह सिसोदिया, मनीष शर्मा, मोहनलाल गुप्ता, मदन अटोलिया, सुरेश भाटी, विनोद शर्मा, अनूप जोशी, चंद्रसिंह सिसोदिया, ब्रह्मानंद पाटीदार, सकलेन करार, राजेश फरक्या, अजीत कुमठ, गोविंद सिंह सिसोदिया, लियाकत मेव, पुष्पा डांगी, धर्मेंद्र शर्मा, एनडी वैष्णव, सुरेश शर्मा, विश्वास दुबे, प्रवीण मांगरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण में सर्वश्री डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर, बसंतीलाल सोलंकी, कमलेश जायसवाल, वीरेंद्र सिंह हाडा, सुरेश पाटीदार, विकास दसोरा,अनिल शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, ईश्वरलाल धाकड़, कृपालसिंह सौलंकी, ओमप्रकाश राठौर, करणसिंह रावत, जिला कांग्रेस मोर्चा संगठन में सर्वश्री दिलीप देवड़ा, संदीप सलोद, रमेश सिंगार, अनीश मंसूरी, दीपकसिंह गुर्जर, श्यामसिंह चौहान, अंसार मंसूरी, महिला नेत्रियों में सुश्री इष्टा भाचावत, अंजू तिवारी, राखी सत्रावाला, सन्नो हाफीज मेव, वर्षा सांखला, नेहा कनकमल जैन, साथ ही इस अवसर पर शिवभानपिया, विजय पाटीदार, रामेश्वर रावत, शीतलसिंह, पंकज मुजावदिया, मनीष मेहर, राहुल जैन, अनिल मुलासिया, सलीम खान, अम्बालाल हिंगोरिया, रणजीतसिंह शक्तावत, मनोहर नाहटा, पंकज जोशी, राकेश सेन, याकुब मंसूरी, संजय बारोट, महेश पटैल, रंगलाल धनगर, दिग्विसिंह आमलीखेड़ा, सम्यक जैन, युनुस मेव, दशरथ राठौर, घनश्याम लोहार, घनश्याम कुमावत, राजेन्द्र सेठिया, राजेश सौलंकी, मजहर खान, डिकपालसिंह भाटी, छगनलाल तेली, अजय मारू, मुन्नालाल कुमावत, हाफीज मेव, अमित छाबड़ा, राजेश खिची, अजय सोनी, राजपाल गुर्जर, पंकज बैरागी, इशरत शेख, गोपालसिंह गुर्जर, ओमप्रकाश पाटीदार, बनवारीलाल वर्मा, पप्पू गुर्जर, मनोहर गुर्जर, आसीफ अली सयद, पंकज बोराना, दिनेश सेठिया, किशोर उडीयारा, रामप्रसाद फरक्या सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने दी।

Related Articles

Back to top button