प्रदेश
जनपद अध्यक्ष शाहनगर आशीष खरे को मातृ शोक
पन्ना ४ दिसंबर ;अभी तक ;जिले की शाहनगर जनपद पंचायत के अध्यक्ष आशीष खरे की माता जी श्रीमती सीता खरे का दुखद निधन हो गया है। जिनका अतिंम संस्कार पांच दिसम्बर को शाहनगर स्थित शमसान घाट में किया जायेगा।
उक्त दुखद समाचार को लेकर क्षेत्र के लोगो ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की है तथा म्रत आत्मा को भगवान से शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को उक्त बज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।