प्रदेश
जनसुनवाई में अनुपस्थित 10 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
आनंद ताम्रकार
बालाघाट २७ नवंबर ;अभी तक ; कल 26 नवंबर को आयोजित की गई जनसुनवाई में 10 अधिकारी अनुपस्थित रहें नोटिस जारी कर 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर मृणाल मीणा ने जारी किये है।
इन अधिकारियों ने अनुपस्थित रहते हुए अपने प्रतिनिधि को जनसुनवाई में भेजकर कोरम पुरा किया था जिस पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है तथा इन सभी का 1 दिन का वेतन काटने के संबंध में नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इन अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं के संबंध में पर्याप्त जानकारी नही मिल पाई और समयावधि के पत्र के निराकरण में समस्या उत्पन्न होती है जो अधिकारी अनुपस्थित रहें उनमें सीएमएचओ, डीएमओ, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री, पेंशन अधिकारी, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के जिला प्रबंधक, डीएफओ उत्तर, आरटीओ, मंडी अधिकारी, शामिल है।