प्रदेश
जलकर के बकाया राशि जमा कराये, अन्यथा नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही होगी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ दिसंबर ;अभी तक ; प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले ने बताया कि जिन जलकर उपभोक्ताओं के द्वारा जलकर की बकाया राशि लम्बे समय से जमा नहीं कराई जा रही है वे 7 दिवस में नपा के कार्यालयीन समय में आकर जलकर की राशि जमा करावे अन्यथा 7 दिवस पश्चात् नल कनेक्शन काटने की भी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिये असुविधा से बचे और समय-समय पर जलकर की बकाया राशि जमा कराते रहे।