प्रदेश
जागरूकता से एड्स रोगी आधे से भी कम हुए अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के
प्रदीप सेठिया
बड़वाह एक दिसंबर ;अभी तक ; खरगोन जिले के बड़वाह सिविल अस्पताल में इस वर्ष अभी तक 3658 मरीजों की जांच की गई जिसमें से कुल 7 मरीजों में एचआईवी पाया गया जबकि सन 2023 में कुल 17 तथा सन 22 में कुल 19 रोगीयो को एड्स एड्सपाया गया था।
यह जानकारी देते हुए आईसीटीसी केंद्र की प्रभारी ममता बडोले ने बताया कि आज विश्व एड्स दिवस है तथा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एड्स से बचने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता एवं सावधान रहने के अभियान से गत दो वर्षो की तुलना में मरीजों में आधे से भी अधिक एड्स रोगियों की कमी आई है। अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं