प्रदेश
जिन्ना को मानने वाले पाकिस्तान का टिकट कटवा ले – नाजिया इलाही
मयंक शर्मा
खंडवा २९ नवंबर ;अभी तक ; सन्् 2010 के 28/11 के खंडवा मंें आंतकी हमले की बरसी को लेकर बीती गुरूवार रात में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जहां मशाल जूलूस में आग भभकने से तीस से अधिक लोेेग झुलस गये है वहीं इसके पूर्व बडाबम मं आयोजित श्रद्धााजंलि काय्रक्रम में वक्ताओ द्वारा दिए गए नफरती उद्बोधन से मुसिलम समाज भी अंर्तमन खफा है।
उदृबोधन में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील नाजिया इलाही और तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह ने भी शिरकत की। वकील नाजिया इलाही नेक वक्फ बोर्ड को लैंड माफिया कहा और बोला कि जिन्ना को मानने वाले लोग पाकिस्तान का टिकट कटवा लें। इसी बात को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी है।
ं
आतंकवाद के खिलाफ और वीर शहीदों की याद में 28 नवंबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नाजिया इलाही ने कहा कि हिंदुस्तान के मंदिर 1400 साल पुराने हैं। इतने सौ साल पुराने मंदिर इनके अब्बा का कैसे हो गए। इतना ही नहीं नाजिया इलाही ने आगे कहा की वक्फ बोर्ड एक लैंड माफिया है। वक्फ बोर्ड का नाम न ही कुरान में लिखा है न ही संविधान में । इसलिये वक्फ बोर्ड को पूरी तरह से मिटा देना चाहिए। उन्होने पूरे भारत में जिस हिसाब से थूक जिहाद , लव जिहाद , लैंड जिहाद का जो सारा कार्यक्रम चल रहा है, उससे भी पर्दा उठाना जरूरी है । अगर मुसलमान जिन्ना को मानता है तो उनका टिकट भी पाकिस्तान के लिए कटना चाहिए।
अन्य वक्ता टी राजा ने भी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि बांग्लादेश से हिंदुओं को सीखने की जरूरत है , भारत में भी ऐसे कई राज्य है, जहां हिंदुओं की हालत बांग्लादेश से भी ज्यादा बदतर है । इन नेताओं के बयान से खंडवा के मुस्लिम समाज में आक्रोश है। साथ ही उनका कहना है कि इससे सामाजिक समरसता बिगड़ सकता है।
उधर कायक्रम उपरांत गुरूवार ं देर रात निकाले गए मशाल जुलूस के दौरान हुए हादसे में झुलसे लोगों में भय का माहौल है। आग से 34 लोग झलसे जिसमें से 16 घायल अब भी भर्ती बताए गए थे। 18 को प्राथमिक उपचार के बाद डिसचार्ज कर दिया गया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। घायलों से इस घटना को लेकर बात करने पर उनका कहना था कि यह घटना एक हादसा है।
एसपी मनोज राय ने इस घटना को लेकर बताया कि मशाल जुलूस के समापन के समय कुछ मशालों के उल्टे हो जाने के कारण उनमें भरा तेल और बुरादा भभक गया था, जिससे यह हादसा हुआ। जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉक्टर एम.एल. कलमे ने बताया कि भर्ती 16 लोगों के चेहरे और हाथ पर जलने के घाव के निशान है। , जिस कारण उन्हें इलाज के लिए भर्ती रखा गया है। सभी की स्थिति अब बेहतर है,।