प्रदेश

जिला चिकित्सालय में चिकित्सको को टोटा, नहीं है कोई मेडिसियन का डॉक्टर

दीपक शर्मा

पन्ना १० अक्टूबर ;अभी तक ;  जहां एक ओर इस समय बीमारीयां अधिक बढ़ रही है, वहीं दूसरी और जिला चिकित्सालय पन्ना मे कोई भी हृदय रोग विशेषज्ञ तथा मेडिसियन से संबंधित चिकित्सक नहीं है। जिससे आम मरीज भारी परेशान है, .

जिला चिकित्सालय में मेडिसियन के तीन डॉक्टर थें, जिसमें डॉक्टर व्हीएस उपाध्याय सेवा निवृत्त हो गयें है, डॉक्टर एस के त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ हो गये है, जिससे वह जिला चिकित्सालय में मरीजो का ईलाज नहीं करते है, तथा एक मात्र डॉक्टर प्रदीप दुबेदी है। जिनके द्वारा जिला चिकित्सालय में लगातार सेवाए दी जा रही थी, तथा एमरजेन्सी कॉल पर भी वही पंहुचते थें जिनका अचानक स्वास्थ खराब हो गया, तथा वह बाहर ईलाज कराने चले गये है, ऐसी स्थिती में पन्ना जिले के चिकित्सालय में एक भी मेडिसियन का डॉक्टर नहीं है, जिससे जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को खाली परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा उन्हे ईलाज नहीं मिल पा रहा है। ड्यूटी में रहने वाले चिकित्सक ही प्राथमिक उपचार देकर किसी प्रकार खाना पूर्ती करते है।

जिले के जिम्मेवार जनप्रतिनिधियों को इस दिशा मे प्रयास करना चाहीए। जिससे जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार हो सकें।

Related Articles

Back to top button