जिला जेल में मनाया गया विश्व एड्स दिवस, कैदियों को किया जागरू
दीपक शर्मा
पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक ; जिला जेल पन्ना में विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला जेल के अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्र को रेड रिबन लगाकर सभी बंदीयों को एड्स जांच एवं उपचार के विषय मे जानकारी दी, एड्स के मुख्य कारण एवं स्वास्थ्य जानकारी प्रदान की गई।
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अभाव में लापरवाही से घातक समस्या के संबंध में सावधान किया, जिला चिकित्सालय से जिला एड्स जांच एवं आई सी टी सी परामर्शदाता ने सभी केदियो को देश में प्रभावित व्यक्तियों के बढ़ते आंकड़े के साथ हमारे जीवन में भेदभाव मुक्त एच आई वही, एडस के चार कारण एवं उनके उपाय को बताया गया, एचआईवी की जांच कहां पर होती है कैसे की जाती है, गुप्त रोग होने की स्थिति में शर्माए नहीं समय पर जांच एवं इलाज अति आवश्यक है, जिला चिकित्सालय में मुक्त परामर्श निशुल्क दवा वितरण पर बतलाया गया, .
ओ एस टी परामर्शदाता अशोक कुशवाहा ने इंजेक्शन से नशा करने एवं आदान-प्रदान करने से एचआईवी का खतरा, इसके लिए ओ एस टी केंद्र मैं लोगों को सर्विस दी जाती है एवं दवा खिलाई जाती है जिससे कि बाहरी नशा को छोड़ सकें एवं एचआईवी से होने वाले खतरों से बचा जा सके, 2017 अधिनियम एक्ट एवं 1097 टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, एवं एचआईवी एड्स के महत्व के बारे में बतलाया, नशा मुक्ति कार्यक्रम यूनिट पन्ना में किस प्रकार कार्य कर रही है के संबंध में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्र, आईसीटीसी परामर्शदाता प्रभात मिश्रा, ओ एस टी केंद्र परामर्शदाता अशोक कुमार कुशवाहा जिला चिकित्सालय पन्ना, मेल नर्स जग प्रसाद पटेल जिला जेल, धीरेंद्र अहिरवार, मंगल पाठक जेल प्रहरी एवं जेल स्टाफ कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।