जिला पंचायत में पदस्थ मनरेगा के परियोजना अधिकारी संजय सिंह को हटाये जाने को लेकर जिले के दो विधायकों आमने सामने
दीपक शर्मा
पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक ; जिला पंचायत पन्ना में मनरेगा परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ संजय सिंह परिहार को हटाये जाने को लेकर लगातार चर्चाए जारो पर है तथा उक्त मामले में जिले के दो विधायक आमने सामने आ गयें है। सुत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि इसी लिए सागर कमिश्नर द्वारा विगत 18 नवम्बर को किये गये आदेश का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है और न ही संजय सिंह को हटाया गया है, और न ही उनके स्थान पर किसी अन्य को पदस्थ किया गया है। जिससे चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है।
दिनांक 18 नवम्बर 2024 आदेश क्रमांक 2269 कमिश्नर सागर संभाग वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा आदेश जारी किया गया था कि परियोजना अधिकारी मनरेगा के पद पर पदस्थ संजय सिंह परिहार के विरूद्ध निरन्तर शिकायते प्राप्त हो रही है, अतएव श्री परिहार के विरूद्ध प्राप्त शिकायतो के परिपेक्ष में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को परियोजना अधिकारी जिला पंचायत पन्ना के अतिरिक्त प्रभार से प्रथक करते हुए कार्यालीयन आदेश क्रमांक 22/4 जावक, दिनांक 05 जनवरी 2022 निरस्त किया जाता है। लेकिन कमिश्नर द्वारा दिये गये उक्त आदेश का क्रियान्वयन पन्द्रह दिवस बीत जाने के बावजूद भी नहीं हुआ है। जिसको लेकर जिले भर में चर्चाए व्याप्त है कि उक्त मामला जिले के दो विधायकों के बीच फसा हुआ है। एक विधायक श्री परिहार को हटाना चाहता है तथा दूसरा विधायक उन्हे उसी पद पर रखना चाहता है, इस लिए जिले के अधिकारी कोई भी निर्णय नहीं ले पा रहें है।