प्रदेश
जिला राजपूत समाज संगठन के जिलाध्यक्ष रूगनाथ सिंह राठौर निर्वाचित
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ जनवरी ;अभी तक ; जिला राजपूत समाज संगठन मंदसौर के अध्यक्ष पद हेतु आज समाज के 138 सक्रिय सदस्यों द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम में शामिल होकर श्री रूगनाथ सिंह राठौर काचरिया को निर्वाचित किया गया।
पूरे जिले से आए सैकड़ों समाजजनों ने श्री रूगनाथ सिंह काचरिया को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। व बधाई शुभकामनाए देते हुए समाज को अधिक सक्रिय और संगठित करने हेतु संकल्प लिया।
श्री रूगनाथ सिंह काचरिया ने सभी समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर जिला राजपूत समाज को संगठित करने हेतु कृतसंकल्पित रहूंगा तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर सेवा करने का लक्ष्य पूर्ण करेंगे