प्रदेश
जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध, खण्डवा रेक पाईंट से जिले को मिलेगा 1925 मेट्रिक टन खाद
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 25 नवम्बर ;अभी तक ; रबी सीजन 2024-25 के लिए किसानों को उनके आवश्यकता के अनुरूप खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। खरगोन जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद का भण्डार उपलब्ध है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
उप संचालक कृषि एमएस सोलंकी ने बताया कि चालू रबी सीजन में अब तक खरगोन जिले में किसानों को 18 हजार 93 मेट्रिक टन यूरिया 3071 मेट्रिक टन डीएपी, 1301 मेट्रिक टन म्यूरेट ऑफ पोटाश, 9070 मेट्रिक टन एनपीके एवं 13 हजार 775 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में जिले में 9228 मेट्रिक टन यूरिया, 375 मेट्रिक टन डीएपी, 2570 मेट्रिक टन म्यूरेट ऑफ पोटाश, 3792 मेट्रिक टन एनपीके एवं 19750 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का भण्डारण उपलब्ध है।
उप संचालक श्री सोलंकी ने बताया कि खण्डवा रेक पाईंट पर खरगोन जिले के लिए 825 मेट्रिक टन डीएपी लेकर मालगाड़ी पहुंची है। 26 नवंबर को इंदौर रेक पाईंट पर खरगोन जिले के लिए 100 मेट्रिक टन यूरिया एवं 27 नवंबर को सनावद व खण्डवा रेक पाईंट पर 01 हजार मेट्रिक टन यूरिया लेकर मालगाड़ी पहुंचने वाली है। किसानों को उर्वरक का वितरण करने के साथ ही आवश्यकता के अनुसार उर्वरक का भण्डारण किया जा रहा है।